नोएडा में सुपरटेक ग्रुप पर सख्ती के बाद रेरा के बकाया वसूली की गाज अब रुद्रा, जतस्या और अंतरिक्ष बिल्डर पर गिरी है. गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन की ओर से रुद्रा बिल्डवेल के मालिक मुकेश खुराना, जतस्या बिल्डर कंपनी के मालिक मयंक चावला और अंतरिक्ष बिल्डर के राजेश यादव के खिलाफ़ गिरफ्तारी के वारंट जारी किए गए हैं. इनके अलावा जेपी, लॉजिक्स और महागुन इंडिया का भी दफ्तर सील किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक जतस्या बिल्डर पर 5 करोड़ रुपए , अंतरिक्ष बिल्डर पर 4 करोड़ रुपए और रुद्रा बिल्डर पर रूद्रा बिल्डवेल प्रोजेक्ट के 17.11 और रुद्रा बिल्डवेल होम्स के 30.73 करोड़ रुपए रेरा के बकाया हैं. मालूम हो यूपी रेरा का 101 बिल्डर पर 503 करोड़ रुपए का बकाया है. इसमें भी गौतमबुद्ध नगर की दादरी तहसील में सबसे अधिक 73 बकाएदार बिल्डर हैं. इनसे करीब 487 करोड़ रुपए की वसूली होनी है. इन लोगों के खिलाफ़ प्रशासन को 1325 आरसी आरसी जारी की गई हैं और अब इन्हें गिरफ्तार करने के लिए तेज़ी से कार्रवाई चल रही है.
बता दें इससे पहले सोमवार को सुपरटेक समूह के चेयरमैन आर.के अरोड़ा को बकाया रकम जमा नहीं करने पर गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने हिरासत में ले लिया था. बाद में उनकी कंपनी के द्वारा फ्लैट खरीदारों के साथ पांच करोड़ रुपए के समझौते और दो करोड़ रुपए का ड्राफ्ट देने के साथ ही बाकी पूरे बकाए को इसी महीने भुगतान चुकाने के आश्वासन के बाद छोड़ा गया था. सुपरटेक कंपनी पर रेरा का 31.56 करोड़ रुपए बकाया था, इसमें से 10 करोड़ का सेटेलमेंट और 3 करोड़ रुपए जमा कर दिए गए हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।