Apple ने iPhone की नई सीरीज को लॉन्च कर दिया है. ऐसा पहली बार है जब एप्पल लॉन्चिंग के साथ ही पूरी दुनिया में मेड इन इंडिया आईफोन बेच रही है. रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल इंक ने भारत में निर्मित आईफोन 15 को पहले दक्षिण एशियाई देश और कुछ अन्य क्षेत्रों में उपलब्ध कराने की योजना बनाई है. जबकि iPhone 15 का ज्यादातर हिस्सा चीन से आएगा.
कैलिफोर्निया स्थित Apple ने पिछले महीने दक्षिणी तमिलनाडु राज्य में आपूर्तिकर्ता फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप के कारखाने में iPhone 15 का उत्पादन शुरू किया था. इस पहल के जरिए अमेरिकी तकनीकी दिग्गज अपने भारत में संचालन और चीन में अपने मुख्य मैन्यूफैक्चरिंग बेस के बीच गैप को कम करना चाहती है. इससे भारत की बढ़ती उत्पादन क्षमता की भी झलक देखने को मिलती है.
iPhone 15 के लॉन्च होने के कुछ दिनों या हफ्तों में ही यह बाजार में उपलब्ध हो जाएंगे. इस क्षेत्र से जुड़े लोगों का कहना है कि अप्रत्याशित लॉजिस्टिक बाधाओं के कारण भारत निर्मित डिवाइस में थोड़ी देरी हो सकती है, लेकिन जल्द ही ये लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएगा.
iPhone 14 से पहले, Apple ने अपने वैश्विक उत्पादन का केवल एक हिस्सा भारत में असेंबल किया था, मगर Apple ने मार्च के अंत में भारत में असेंबल किए जाने वाले iPhone का अनुपात बढ़ाकर 7 फीसदी कर दिया है. ब्लूमबर्ग न्यूज के मुताबिक भारत में अन्य एप्पल आपूर्तिकर्ता जैसे- पेगाट्रॉन कॉर्प और विस्ट्रॉन कॉर्प, जिसका जल्द ही टाटा समूह अधिग्रहण करने वाला है, भी जल्द ही आईफोन 15 को असेंबल करना शुरू करेंगे.
प्रोत्साहान नीति से मिली मदद स्थानीय विनिर्माण को बढ़ावा देने के मकसद से भारत सरकार ने वित्तीय प्रोत्साहन नीति शुरू की है, जिससे एप्पल को भारत में iPhone बनाने की रणनीति तैयार करने में मदद मिली. Apple, ने इस साल अपना पहला स्टोर भारत में खोला है. जून की तिमाही में, भारत में आईफोन की बिक्री दोहरे अंक की दर से बढ़कर नई ऊंचाई पर पहुंच गई है. उम्मीद की जा रही है कि iPhone 15 तीन वर्षों में डिवाइस का सबसे बड़ा अपडेट है. इसमें कैमरा सिस्टम में अपग्रेड किया गया है. साथ ही इसका प्रो मॉडल एक बेहतर 3-नैनोमीटर प्रोसेसर के साथ आता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।