अमेरिका की बड़ी टेक्नॉलजी कंपनी एपल (Apple) 14 सितंबर को होने वाले ‘कैलिफोर्निया स्ट्रीमिंग’ (California Streaming) आयोजन के दौरान आइफोन 13 (iPhone 13) लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी उस दिन पूरी एपल आइफोन 13 सीरीज लॉन्च कर सकती है, जिसमें चान नए स्मार्टफोन – iPhone 13, iPhone 13 Mini, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max पेश किए जाएंगे.
हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉन्च से कुछ दिनों पहले ही एपल आइफोन 13 की पूरी सीरीज के फीचर, दाम जैसी जानकारियां लीक हो चुकी हैं. एपल हब नाम की ब्लॉग साइट ने सारी डिटेल्स सामने लाई हैं.
ब्लॉग के अनुसार, iPhone 13 की कीमत 799 डॉलर (करीब 58,600 रुपये) से शुरू होगी. लोकल टैक्स के चलते भारत में इसका दाम अधिक हो सकता है. iPhone 13 Pro का प्राइस टैग 999 डॉलर (लगभग 73,300 रुपये), iPhone 13 Pro Max का 1,099 डॉलर (करीब 80,679 रुपये) और iPhone 13 Mini का 699 डॉलर (तकरीबन 51,314 रुपये) रखा जाएगा.
इसी तरह एपल से जुड़ी खबरें, अफवाहें और रिपोर्ट पेश करने वाली वेबसाइट मैकर्यूमर्स (MacRumors) के मुताबिक, iPhone 13 Mini और iPhone13 छह रंग में मिलेंगे- ब्लैक, ब्लू, पर्पल, पिंक, व्हाइट और प्रोडक्ट (रेड). यानी, iPhone 12 सीरीज के हरे वेरिएंट को गुलाबी से रिप्लेस किया जाएगा.
वहीं, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max चार रंगों में मिलेंगे- ब्लैक, सिल्वर, गोल्ड और ब्रॉन्ज. यहां iPhone 12 प्रो के ग्रेफाइट को काले और पैसिफिक ब्लू को ब्रॉन्ज से रिप्लेस किया जाएगा.
नई सीरीज में 13 प्रो मैक्स के सबसे दमदार होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इसमें 6.7 इंच का OLED 12 हर्ट्ज वाला डिस्प्ले हो सकता है. वहीं, आइफोन 13 में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले होगा.
माना जा रहा है कि चारों मॉडल में एपल के नए A15 चिप लगे होंगे, जो TSMC के 5nm+ प्रोसेस पर आधारित हैं. नई रेंज में LiDAR सेंसेर होने की भी उम्मीद है. कंपनी ने इस सेंसेर का इस्तेमाल सबसे पहले इस साल के मार्च में iPad Pro में किया था. उसके बाद iPhone 12 और iPhone 12 Pro Max में इसे लगाया जा चुका है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।