US और चीन के बीच तनाव बढ़ने के कारण US की दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी Apple का मार्केट कैप लगभग 200 अरब डॉलर घट गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि चीन ने अपने यहां सरकारी कर्मचारियों के लिए iPhone इस्तेमाल पर रोक लगा दी है, वहां के सरकारी कर्मचारी Apple के किसी भी प्रोडक्ट पर सरकारी काम नहीं कर सकेंगे. चीन के इस कदम की वजह से अमेरिकी शेयर बाजार में Apple के शेयर में भारी गिरावट आई है और उसका मार्केट कैप घट गया है.
ब्रिटेन के निवेश मंच ‘इंटरैक्टिव इन्वेस्टर’ में निवेश प्रमुख विक्टोरिया स्कोलर ने कहा, ‘‘चीन अब अमेरिकी प्रौद्योगिकी पर अपनी निर्भरता कम कर रहा है, लेकिन यह (रोक) Apple के लिए बड़ी चुनौती है. चीन उसका सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय बाजार है और उसके राजस्व का करीब 20 प्रतिशत हिस्सा वहीं से आता है.’’
हालांकि चीन में Apple के प्रोडक्ट्स पर लगी पाबंदी पर आधिकारिक तौर पर न तो Apple और न ही चीन की तरफ से कुछ कहा गया है. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने iPhone के इस्तेमाल पर रोक के बारे में पूछे गए सवाल का सीधे तौर पर कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने केवल इतना कहा, ‘‘ किसी भी देश के उत्पादों तथा सेवाओं का चीन के बाजार में स्वागत है, जब तक वे चीन के कानूनों तथा विनियमों का अनुपालन करते हैं. ’’
US और चीन के बीच पहले से ही कायम तनाव पिछले महीने उस समय और बढ़ गया था, जब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने चीन में अमेरिकी उच्च प्रौद्योगिकी के निवेश पर पाबंदियां लगाने और उन्हें नियमों के दायरे में लाने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए थे. यह दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा को दर्शाता है.
iPhone पर कथित प्रतिबंध की खबर ऐसे समय में आई है, जब एप्पल 12 सितंबर को अपने इस फोन का नवीनतम संस्करण जारी करने की तैयारी में है. उसके iPhone-15 का अनावरण करने की उम्मीद है.