Metal and mining company Vedanta ने Hindustan Zinc Ltd यानी HZL की लगभग पूरी हिस्सेदारी गिरवी रख दी है. Vedanta ने Hindustan Zinc के 87.59% शेयर गिरवी रख दिए हैं.आपको बता दें कि Vedanta के पास HZL का 64.92% हिस्सा है.यानी कुल 274.3 करोड़ शेयर हैं जिस में से 240.2 करोड़ शेयर रखे गिरवी रखे हुए हैं. ये शेयर $85 करोड़ का लोन लेने के लिए गिरवी रखे गए हैं. JPMorgan Chase और Oaktree से Vedanta की पैरेंट कंपनी Vedanta Resources Ltd यानी VRL के लिए $85 करोड़ का लोन लिया गया था. ये लोन 5 साल की अवधि के लिए लिया गया था जिसकी जानकारी हमने आपको. दरअसल VRL को 31 मई तक $50 करोड़ के बॉन्ड्स का भुगतान करना है जिस वजह से ये लोन उठाया गया है.
देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को लेकर शुक्रवार को दो खबरें आई हैं. पहली ये कि ग्लोबल इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट फर्म Bernstein ने रिलायंस रिटेल और रिलायंस जियो में रिलायंस इंडस्ट्रीज यानी RIL की हिस्सेदारी का वैल्युएशन आंका है. Bernstein के मुताबिक रिलायंस रिटेल में RIL के 85 फीसदी हिस्से का वैल्युएशन 111 अरब डॉलर का है.यानी इस हिसाब से पूरी कंपनी का या 100 फीसदी हिस्से का वैल्युएशन करीब 130 अरब डॉलर है. इसी तरह टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो में रिलायंस इंडस्ट्रीज की 66.5 फीसदी हिस्सेदारी का वैल्युएशन 88 अरब डॉलर आंका गया है. दरअसल देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की इन दोनों कंपनियों का आईपीओ लाने की योजना तैयार की थी पर अभी तक इसके लिए कोई टाइमलाइन यानी समयसीमा तय नहीं की गई है.दूसरी खबर ये है कि Reliance Retail की सब्सिडियरी कंपनी Reliance Consumer Products Ltd यानी RCPL ने Lotus Chocolate Company के 51% हिस्से को ~74 करोड़ रुपए में खरीदने की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है.ये प्रक्रिया 24 मई 2023 को पूरी कर ली गई है जिसके बाद Lotus Chocolate का कंट्रोल RCPL के पास आ गया है
2. Metal and mining company Vedanta ने Hindustan Zinc Ltd यानी HZL की लगभग पूरी हिस्सेदारी गिरवी रख दी है. Vedanta ने Hindustan Zinc के 87.59% शेयर गिरवी रख दिए हैं.आपको बता दें कि Vedanta के पास HZL का 64.92% हिस्सा है.यानी कुल 274.3 करोड़ शेयर हैं जिस में से 240.2 करोड़ शेयर रखे गिरवी रखे हुए हैं. ये शेयर $85 करोड़ का लोन लेने के लिए गिरवी रखे गए हैं. JPMorgan Chase और Oaktree से Vedanta की पैरेंट कंपनी Vedanta Resources Ltd यानी VRL के लिए $85 करोड़ का लोन लिया गया था. ये लोन 5 साल की अवधि के लिए लिया गया था जिसकी जानकारी हमने आपको . दरअसल VRL को 31 मई तक $50 करोड़ के बॉन्ड्स का भुगतान करना है जिस वजह से ये लोन उठाया गया है.
3. एवियशन रेगुलेटर DGCA ने वाडिया ग्रुप की दिवालिया एयरलाइन कंपनी Go First को एक comprehensive यानी व्यापक रिवावइवल प्लान जमा करने के लिए कहा है.और इसके लिए Go First को 30 दिन का समय दिया गया है. दरअसल DGCA की ओर से कंपनी को जारी किए कारण बताओ नोटिस पर एयरलाइन की ओर से दिए गए जवाब से रेगुलेटर संतुष्ट नहीं है. आपको बता दें कि Go First ने 23 मई को कहा था कि कामकाज वापस शुरू करने के लिए उसने अभी कोई समय सीमा तय नहीं की है. इसके बाद 25 मई को DGCA ने Go First से पूरा ब्योरा मांगा कि उसके पास कितने विमान, पायलट और अन्य कर्मचारी हैं. साथ ही लेसर्स यानी विमान लीस पर देने वाली कंपनियों, वेंडर्स, आदि की जानकारी भी मांगी गई है. रिवाइवल प्लान जमा किए जाने के बाद इसकी समीक्षा DGCA की ओर से की जाएगी.
4. Max India के बोर्ड ने अपनी दो सब्सिडियरी कंपनियों में ~294 करोड़ रुपए के निवेश को मंजूरी दे दी है. इसमें से 177 करोड़ रुपए का निवेश Antara Senior Living नाम की सहयोगी कंपनी में किया जाएगा.वहीं ~117 करोड़ रुपए Antara Assisted Care Services में किया जाएगा. इन दोनों सहयोगी कंपनियों की फंडिंग की जरूरतों और क्षमता विस्तार से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए यह निवेश किया जाएगा. FY23 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा साल दर साल 3.1 करोड़ रुपए से करीब 35 फीसदी बढ़कर ~4.2 करोड़ रुपए पर रहा है. वहीं इस दौरान कंपनी की आय साल दर साल 12.6% बढ़कर ~56.4 करोड़ रुपए पर रही है.
5. देश की चौथी सबसे बड़ी IT कंपनी Wipro के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन रिशद प्रेमजी ने वित्त वर्ष 2023 के लिए अपने वेतन में करीब 50 फीसदी की कटौती का फैसला लिया है.FY23 में कंपनी के IT सर्विसेज कारोबार का प्रदर्शन खराब रहने के कारण प्रेमजी ने यह फैसला लिया है. साथ ही विप्रो के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर थिएरी डेलापोर्ट (Thierry Delaporte) ने भी अपने वेतन में स्वैच्छा से यानी अपनी मर्जी से 5 फीसदी की कटौती की है. कंपनी की एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023 के लिए प्रेमजी का कुल कंपनसेशन 9 लाख 51 हजार 353 डॉलर रहा, जो वित्त वर्ष 2022 में 18 लाख 19 हजार 22 डॉलर था. वहीं डेलापोर्ट को वित्त वर्ष 2023 में 10 मिलियन डॉलर, यानी 83 करोड़ रुपए का वेतन मिला था, जो सालभर पहले 10.5 मिलियन डॉलर था.वित्त वर्ष 2022 में डेलापोर्ट भारतीय IT सेक्टर के सबसे अधिक वेतन पाने वाले CEO थे. वित्त वर्ष 2023 में विप्रो का मुनाफा साल-दर-साल 0.4 फीसदी घटकर ~3,074 करोड़ रुपए रहा है. आपको बता दें कियह पहली बार नहीं है जब रिशद प्रेमजी ने अपने वेतन में कटौती की है. कोविड से कामकाज पर पड़े असर के बाद वित्त वर्ष 2020 में प्रेमजी ने अपना कंपनसेशन करीब 31 फीसदी घटाया था
6. Electric 2W बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी Ola Electric IPO लाने की योजना बना रही है. इस IPO के जरिए Ola Electric की $80 करोड़ से $1 अरब डॉलर जुटाने की योजना है. यानी भारतीस करेंसी में देखें तो 8,200 करोड़ रुपए तक की रकम जुटाई जा सकती है. यानी कि कंपनी $10 अरब डॉलर या 82,000 करोड़ रुपए के वैल्युएशन पर IPO लाने पर विचार कर रही है. जिससे ये कंपनी Bajaj Auto और Eicher Motors के बाद तीसरी सबसे मूल्यवान 2w कंपनी होगी. इस IPO से मिली रकम का इस्तेमाल कंपनी अपने क्षमता विस्तार खर्च पर करेगी. ये IPO मौजूदा वित्त वर्ष यानी FY24 की चौथी तिमाही तक आ सकता है.इस तरह ये कंपनी EV कारोबार से लिस्ट होने वाली देश की पहली कंपनी बन जाएगी. इस IPO के लिए कंपनी ने गोल्डमैन सैक्स, एक्सिस कैपिटल, सिटी, ICICI सिक्यरिटीज और कोटक सिक्यरिटीज को इंवेस्टमेंट बैंकर नियुक्त किया है.
7. फंडिंग की दिक्कत का सामना कर रहे स्टार्टअप्स के लिए एक अच्छी खबर आई है. खबर ये है कि घरेलू यानी भारतीय स्टार्टअप्स में 21 देशों से होने वाले निवेश पर अब एंजल टैक्स नहीं लगेगा. वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी की है जिसमें इन 21 देशों के नाम का उल्लेख किया गया है. इन देशों में अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस शामिल हैं.हालांकि इन 21 देशों में Singapore, Mauritius, UAE, Ireland, Netherlands और Luxembourg का नाम नहीं है. जहां से निवेश का बड़ा हिस्सा आता है. सरकार की नई घोषणा के मुताबिक वैसे भारतीय स्टार्टअप जो शेयर बाजार में लिस्टेड नहीं हैं, उनमें नॉन रेजीडेंट इन्वेस्टमेंट पर एंजल टैक्स नहीं लगेगा. आपको बता दें कि सरकार ने इस साल बजट में इस निवेश पर टैक्स लगाने का प्रावधान किया था.एंजेल टैक्स को 2012 में मनी लॉन्ड्रिंग को रोकने के मकसद से लागू किया गया था. अगर कोई स्टार्टअप एंजेल इन्वेस्टर्स से रकम जुटाता है और यह फंडिंग शेयर की फेयर वैल्यू से ज्यादा पर होती है तो इस पर टैक्स लगाया जा सकता है. एंजल इन्वेस्टर का मतलब उन हाई नेट वर्थ लोगों यानी निवेशकों से है जो स्टार्टअप्स या छोटी और मझौली कंपनियों के शुरुआती दौर में अपनी निजी आय निवेश करते हैं. इस निवेश के बदले उन्हें कंपनी में इक्विटी मिलती है.
तो ये था Corporates से जुड़ा आज का अपडेट. अब बात करते हैं मार्केट की.और कुछ ऐसे शेयरों पर नजर डालते हैं जिनमें आज दमदार एक्शन देखने को मिला और उसके पीछे की वजह भी समझते हैं.
Market News 1. देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea के शेयर में शुक्रवार 26 मई को 3 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला. दिन के दौरान शेयर ने 7.20 रुपए की ऊंचाई को छुआ. दरअसल गुरुवार शाम को बाजार बंद होने के बाद Vodafone Idea ने चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए थे और नतीजे बाजार अनुमान से बेहकर रहे हैं.हालांकि कंपनी अभी भी घाटे में हैं पर घाटा अनुमान से कम रहा है. Q4 में घाटा कंपनी का घाटा 7990 करोड़ से तिमाही दर तिमाही 19.7 फीसदी घटकर 6419 करोड़ पर रहा है जबकि अनुमान 7500 करोड़ रुपए का था. आय 10,621 करोड़ से 0.8 फीसदी घटकर 10,532 करोड़ पर रही, अनुमान 10,590 करोड़ रुपए था. कामकाजी मुनाफा ~4,181 करोड़ से 0.8 फीसदी बढ़कर ~4,211 करोड़ रुपए पर रहा जो बाजार ~4,135 करोड़ के आसपास अनुमान करल रहा था. और कामकाजी मार्जिन 39.4% से बढ़कर 40%, जबकि बाजार घटने का अनुमान कर रहा था और घटकर 39% रहने की आशंका थी.इसके अलावा ARPU यानी प्रति यूजर औसत आय 135 रुपए पर सपाट रही है जबकि, अनुमान 136 रुपए के आसपास था.घाटे में कमी के पीछे मुख्य वजह है ब्याज लागत में कमी. तिमाही दर तिमाही ब्याज खर्च 6322.7 करोड़ रुपए से घटकर 5001.6 करोड़ रुपए पर रहा है.
2. चौथी तिमाही में मुनाफे से घाटे में आने के बावजूद Zee Ent के शेयर में शुक्रवार को 8 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला. तिमाही दर तिमाही कंपनी की आय 2109 करोड़ से 0.2% बढ़कर ~2112 करोड़ रुपए रही, कामकाजी मुनाफा 366 करोड़ से 58% घटकर 152 करोड़ रहा, कामकाजी मार्जिन 17.4% से घटकर 7.2% रहे और ~57 करोड़ रुपए के मुनाफे के मुकाबले ~72.9 करोड़ का घाटा हुआ है. हालांकि इसमें ~90 करोड़ रुपए के एकमुश्त घाटे के साथ-साथ discontinuing operations से ~123.1 करोड़ रुपए का घाटा भी शामिल है.पर शेयर में इसलिए तेजी रही क्योंकि NCLAT ने NCLT के 11 मई के फैसले पर रोक लगा दी है. CC के Episode no 21 में हमने आपको बताया था कि NCLT ने BSE और NSE को Zee-Sony मर्जर के लिए दे गई शुरुआती मंजूरियों को reassess करने यानी पुनर्मूल्यांकन के लिए कहा गया है. इससे पहले 11 मई को NCLT ने एक्सचेंजों को इस मर्जर से जुड़े non-compete clause यानी गैर प्रतिस्पर्धा खंड के पुनर्मूल्यांकन और वेलिडेट करने का निर्देशद भी जारी किया था.जिसे Zee Ent ने NCLAT में चुनौती दी थी. यही नहीं इस मर्जर को लेकर 16 जून को होने वाली अगली सुनवाई से पहले updated no-objection certificates या NOC जारी करने के लिए कहा गया था. Sebi ने 25 अप्रैल को Essel Group से जुड़ी एक और कंपनी Shirpur Gold Refinery या SGRL, पूर्व चेयरमैन Amit Goenka, प्रमोटर Jayneer Infrapower and Multiventures के अलावा 5 अन्य एन्टिटीज के खिलाफ order-cum-show-cause notice जारी किया था जिसके चलते NCLT ने ये निर्देश जारी किया था
3. Jockey brand के तहत innerwear बेचने वाली कंपनी Page Ind के शेयर ने शुक्रवार को 34,952.65 रुपए का 52 हफ्ते का निचला स्तर छुआ.Page Ind के शेयर में एक समय 15 फीसदी का निचला सर्किट भी लग गया था. दरअसल कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे बेहद निराशाजनक रहे हैं. Q4 में कंपनी की आय ~1,111 करोड़ रुपए से 12.8% घटकर 969 करोड़ रुपए पर रही है. कामकाजी मुनाफा 267 करोड़ रुपए से 49 फीसदी घटकर 135 करोड़ रुपए पर रहा है. कामकाजी मार्जिन 24% से घटकर 14% पर आ गए.यानी 10 फीसदी की बड़ी गिरावट देखने को मिली है.और मुनाफे में भी 59 फीसदी की बड़ी कमी हुई है. मुनाफा 191 करोड़ रुपए से घटकर 78 करोड़ रुपए पर रहा है.
4. चौथी तिमाही के नतीजे जारी करने के बाद MedPlus Health के शेयर में शुक्रवार को 20 फीसदी का ऊपरी सर्किट लग गया. दिन के दौरान शेयर ने 827.70 की ऊंचाई को छुआ. और वजह है मुनाफे में साल दर साल 2 गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी. Q4 में कंपनी का मुनाफा साल दर साल ~11.7 करोड़ से 127% बढ़कर ~26.6 करोड़ रहा है.इस दौरान कंपनी की आय 30% बढ़कर ~1253 करोड़ पर रही है जबकि अनुमान 1,242 करोड़ रुपए था. कामकाजी मुनाफा 56% बढ़कर 81.6 करोड़ रहा है, अनुमान 72.4 करोड़ रुपए था और कामकाजी मार्जिन 1 फीसदी सुधरे हैं. मार्जिन 5.4% से बढ़कर 6.4% रहे हैं, जबकि बाजार का अनुमान था कि मार्जिन बढ़कर 5.8% पर रहेंगे.दरअसल कंपनी के सबसे अहम रिटेल सेगमेंट की बिक्री काफी मजबूत रही है और तिमाही के दौरान कंपनी को 18.8 करोड़ रुपए का टैक्स वापस मिला है
अब आपको बताते हैं सोमवार के बाजार पर कौनसे अहम इवेन्ट्स और ट्रिगर्स असर डाल सकते हैं.
Triggers
27 मई के ट्रिगर्स JK Cement, Aurobindo Pharma के नतीजे जारी होंगे BKT, PFC और GMR Airports के नतीजे जारी होंगे
27 मई के ट्रिगर्स Sarda Energy की नतीजों पर बोर्ड बैठक नतीजों के साथ शेयर विभाजन पर होगा विचार
27 मई के ट्रिगर्स नीति आयोग की 8वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक PM मोदी बैठक की अध्यक्षता करेंगे
28 मई के ट्रिगर्स PM मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंदे वित्त मंत्रालय ~75 का सिक्का जारी करेगा
29 मई के ट्रिगर्स Ipca Labs, IRCTC के नतीजे जारी होंगे
29 मई के ट्रिगर्स Faze Three का बोर्ड बायबैक पर विचार करेगा
29 मई के ग्लोबल ट्रिगर्स US और UK के बाजार बंद रहेंगे
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।