Amazon Career Day 2021: ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा देने वाली कंपनी एमेजॉन 16 सितंबर को करियर-डे (Amazon Career Day 2021) आयोजित करने जा रही है. इस ऑनलाइन कार्यक्रम में किसी भी प्रफेशनल फील्ड, एक्सपीरियंस और बैकग्राउंड के लोग हिस्सा ले सकते हैं. इसके लिए एमेजॉन करियर डे की वेबसाइट पर जाकर मुफ्त में रजिस्टर किया जा सकता है.
कार्यक्रम को दो हिस्सों में बांटा गया है. पहले में एमेजॉन लीडरशिप और कर्मचारियों की तरफ से सेशन होंगे. इनमें वे कंपनी में उनके अनुभव, एमेजॉन में काम करने के फायदे, टेक्नॉलजी, इनोवेशन और नौकरी पाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे.
फायरसाइड चैट नाम के सेशन में एमेजॉन के CEO एंडी जेसी, ग्लोबल सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और एमेजॉन इंडिया हेड अमित अग्रवाल जैसे बड़े अधिकारियों को सुनने का मौका मिलेगा. साथ ही नौकरी तलाश रहे लोगों को गाइड करने के लिए एक पैनल डिस्कशन भी होगा.
दूसरा हिस्सा करियर कोचिंग का होगा. इसमें सिर्फ दो हजार स्लॉट मौजूद हैं. वन-ऑन-वन सेशन में रजिस्ट्रेशन करा चुके दो हजार लोगों को एमेजॉन के मानव संसाधन (human resource – HR) विभाग के लोगों से सीधे बात करने, अपने सवाल रखने और करियर गाइड पाने का मौका मिलेगा. एमेजॉन या कहीं भी और नौकरी पाने के लिए HR की तरफ से जॉब खोजने की सही प्रक्रिया, रेज्यूमे बनाने के तरीके आदि पर टिप्स दी जाएंगी. हिस्सा लेने वाले अपना रेज्यूमे HR के सामने पेश कर सकते हैं. यह सेशन 15 मिनट का होगा.
करियर कोचिंग में हिस्सा लेने के लिए पहले से खुद को रजिस्टर कराना होगा. स्लॉट सीमित होने की वजह से रजिस्ट्रेशन कराने वाले पहले दो हजार लोगों को ही इसमें जगह मिलेगी. एक बार साइन-अप करने के बाद एमेजॉन की तरफ से ईमेल मिलेगा, जिसमें करियर कोचिंग के लिए अपनी सुविधा वाले समय के मुताबिक स्लॉट बुक करना होगा.
एमेजॉन करियर डे की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, कोचिंग में हिस्सा लेने वालों को 10 सितंबर तक अपना टाइम स्लॉट पक्का कर लेना होगा. सीमित अवेलेबिलिटी की वजह से एक बार तय किए जा चुके टाइम को बाद में बदला नहीं जा सकता.
एमेजॉन ने हाल में घोषणा की थी कि वह 35 शहरों में फिलहाल आठ हजार से अधिक डायरेक्ट जॉब ओपनिंग पर भर्तियां करने में जुटी है. कॉरपोरेट, टेक्नॉलजी, कस्टमर सर्विस और ऑपरेशन से जुड़े कामकाज के लिए बेंगलुरु, गुड़गांव, नोएडा, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, अहमदाबाद, अमृतसर, सूरत, भोपाल, जयपुर, कोयंबटूर, लुधियाना, पुणे और कानपुर में हायरिंग की जा रही है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।