देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने अपने कस्टमर्स को शानदार ऑफर दिया है. इस ऑफर के तहत ग्राहकों को 12 हजार रुपये का स्मार्टफोन खरीदने पर 6 हजार रुपये का कैशबैक मिलेगा. एयरटेल (Airtel) ने शुक्रवार को ‘मेरा पहला स्मार्टफोन प्रोग्राम’ (Mera Pehla Smartphone program) की घोषणा की है. इस प्रोग्राम का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को 36 महीने तक एयरटेल के 249 रुपये या उससे ज्यादा का रिचार्ज करना होगा. कस्टमर्स को ये कैशबैक दो किस्तों में दिया जाएगा. पहली किस्त 18 महीने (डेढ़ साल बाद) वहीं दूसरी किस्त 36 महीने (तीन साल) के बाद मिलेगी.
एयरटेल (Airtel) ने कहा है कि अगर कोई कस्टमर 249 या इससे ज्यादा रुपये का प्रीपेड प्लान लगातार 36 महीने तक रिचार्ज कराता है तो उसे 6000 कैशबैक का फायदा मिल सकता है. कस्टमर्स को ये कैशबैक दो हिस्से में मिलेगा. इसमें पहली किस्त के रूप में 2000 की राशि 18 महीने बाद मिलेगी, जबकि बाकी 4000 रुपये 36 महीने के बाद दी जाएगी.
अपने मौजूदा यूजर्स की संख्या को बढ़ाने के लिए एयरटेल ने इस ऑफर की घोषणा की है. इस ऑफर का फायदा एयरटेल के कस्टमर्स को लीडिंग स्मार्टफोन ब्रांड के हैंडसेट खरीदने पर मिलेगा. कस्टमर्स 150 से ज्यादा स्मार्टफोन के ऑप्शन में से अपने लिए स्मार्टफोन को चुन सकते हैं. हालांकि यह ऑफर 12 हजार रुपये तक के फोन को खरीदने पर ही मिल सकता है.
एयरटेल के इस ऑफर के तहत स्मार्टफोन खरीदने वाले कस्टमर को अपने स्मार्टफोन का एक बार फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट कराने का भी ऑप्शन मिलता है. एक बार ग्राहक जैसे ही रिचार्ज कराता है, स्क्रीन रिप्लेसमेंट के लिए एयरटेल थैंक्स ऐप पर 90 दिनों के अंदर उसका रजिस्ट्रेशन कर लिया जाता है. एयरटेल के ऑफर में स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को 12 हजार रुपये तक के स्मार्टफोन पर 4800 रुपये का अतिरिक्त बेनिफिट मिल सकता हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।