Airbag: बीते दिनों केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के एक बयान से कारों की सेफ्टी का मुद्दा फिर से सुर्खियों में आ गया था. नितिन गडकरी ने कहा था कि छोटी कारों (small cars) में भी पर्याप्त संख्या (adequate number) में एयरबैग (Airbag) होने चाहिए. ऑटो निर्माता केवल बड़ी कारों में ही आठ एयरबैग क्यों उपलब्ध करा रहे हैं इस बात भी गडकरी ने हैरानी जताई थी. केंद्रीय मंत्री ने ये साफ किया कि छोटी इकोनॉमी कारों में अधिक एयरबैग के लिए उनकी अपील सुरक्षा सुनिश्चित करने और दुर्घटनाओं में संभावित मौतों को रोकने के लिए है. ऐसे में हम आपको देश में मौजूद ऐसी कुछ कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें 6 से ज्यादा एयरबैग हैं. साथ ही ये भी बताएंगे की इससे कार की कीमतों पर क्या फर्क आएगा.
हुंडई i20 Asta सबसे कम 6 एयरबैग वेरिएंट (O) की कीमत: 9.41 लाख रुपये
सबसे कम सात-एयरबैग वेरिएंट (J) की कीमत: 11.28 लाख रुपये (पेट्रोल-मैनुअल)
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा सबसे कम सात-एयरबैग वेरिएंट (ZX) की कीमत: 23.14 लाख रुपये (पेट्रोल-ऑटो)
टोयोटा फॉर्च्यूनर टोयोटा फॉर्च्यूनर का (4×2) वेरिएंट 7-एयरबैग के साथ आता है. कार की कीमत: 30.34 लाख रुपये
जीप जीप का केवल एक मॉडल है जिसकी कीमत 40 लाख रुपये से कम है – कम्पास एसयूवी – और इसके मिड-स्पेक लिमिटेड मॉडल में छह एयरबैग मिलते हैं. इसकी कीमत 22.69 लाख रुपये है.
किआ सेल्टोस और सॉनेट दोनों एसयूवी छह एयरबैग के साथ आती है. Carnival MPV में भी छह एयरबैग मिलते हैं. सबसे कम 6-एयरबैग वेरिएंट (सॉनेट) की कीमत : 12.19 लाख रुपये
टाटा टाटा की हैरियर और सफारी में छह एयरबैग मिलते हैं. टाटा की सबसे कम 6-एयरबैग वेरिएंट (हैरियर XZ) की कीमत: 18.35 लाख रुपये
एमजी मोटर हेक्टर, हेक्टर प्लस, ZS EV और ग्लोस्टर में छह एयरबैग मिलते हैं. सबसे कम 6-एयरबैग वेरिएंट (हेक्टर) की कीमत: 18.69 लाख रुपये हैं.
स्कोडा ऑक्टेविया सबसे कम आठ-एयरबैग वेरिएंट (L&K) की कीमत: 28.99 लाख रुपये
स्कोडा सुपर्ब सबसे कम 8- Airbag वेरिएंट (Sportline) की कीमत: 31.99 लाख रुपये
महिंद्रा Alturas G4 सबसे कम 9-एयरबैग वेरिएंट (4×4) की कीमत: 31.77 लाख रुपये
कंपनियों की बजट कार में एयरबैग कम दिए जाने का एक कारण भारत के प्राइम सेंसिटिव कस्टमर हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऑटो कंपनियों के हवाले से कहा गया कि ऑटो कंपनियों का मानना है कि पहले से ही एयरबैग और एंटी-स्किड ब्रेकिंग जैसी सुरक्षा सुविधाओं के कारण कार की लागत बढ़ गई है.
अतिरिक्त एयरबैग से कार की की कीमत बढ़ जाएगी. इससे छोटी कार खरीदने वाले खरीदार कतराएंगे. इसका उनकी बिक्री पर फर्क पड़ सकता है.
बता दें कि एयरबैग टक्कर के दौरान पैसेंजर और कार के डैशबोर्ड के बीच एक सुरक्षात्मक कुशन के रूप में काम करता है. इसलिए यह सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है.
नितिन गडकरी ने कहा, ज्यादातर, निम्न मध्यम वर्ग के लोग छोटी इकोनॉमी कारें खरीदते हैं और अगर उनकी कार में एयरबैग नहीं होंगे और जब दुर्घटनाएं होंगी, तो इसका परिणाम मृत्यु हो सकता है. छोटी कारों में अतिरिक्त एयरबैग से कारों की लागत कम से कम 3,000-4,000 रुपये बढ़ जाएगी, गडकरी ने इस बात को स्वीकार किया.
लेकिन गडकरी ने यह भी कहा कि हमारे देश में, गरीबों को भी सुरक्षा मिलनी चाहिए.’ उन्होंने कहा, ‘अमीर लोगों के लिए, आप (ऑटो निर्माता) आठ एयरबैग ऑफर करते हैं, और इकोनॉमी कारों के लिए, केवल दो-तीन.’
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।