तपती गर्मी और धूप में लंबा सफर तय करने वाले ट्रक ड्राइवरों के लिए राहत की खबर है. दरअसल सरकार ट्रक चालकों की सहूलियत के लिए जल्द ही सभी ट्रकों के केबिन में एयर कंडीशनर (AC) लगाना अनिवार्य करेगी. इस बात की जानकारी खुद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम के दौरान दी. गडकरी का कहना है कि ट्रक निर्माताओं को जल्द ही ट्रकों के चालक केबिन के अंदर एयर कंडीशनर लगाने होंगे. इससे ट्रक चालकों को विशेष रूप से तेज गर्मी के दौरान राहत मिलेगी.
क्यों लिया फैसला?
कार्यक्रम के दौरान गडकरी ने कहा कि खराब मौसम के दौरान होने वाली दिक्कतों को भी ट्रक चालकों ने स्वीकार किया है. ट्रक चालक 43-47 डिग्री के तापमान में भी वाहन चलाते हैं. ऐसे में हमें उनकी स्थिति की कल्पना करनी चाहिए, उनकी तकलीफ समझनी चाहिए. ट्रक ड्राइवरों की समस्या को दूर करने और उन्हें राहत देने के मकसद से सभी ट्रक केबिन एसी केबिन बनाए जाएंगे. गडकरी ने यह भी कहा कि वे काफी पहले से ही ये नियम लागू करने वाले थे, लेकिन कुछ लोगों ने यह कहते हुए इसका विरोध किया कि ट्रकों की कीमत बढ़ जाएगी.’
ट्रक चालकों की कमी से बढ़ी दिक्कत
गडकरी ने कहा कि भारत में ड्राइवरों की कमी है, जिसके कारण चालकों को दिन में 14-16 घंटे भी काम करना पड़ता है. जबकि दूसरे देशों में, एक ट्रक ड्राइवर के ड्यूटी के घंटे निश्चित है. नए नियम कब से लागू होंगे अभी तक इसके लिए कोई समय निर्धारित नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही इसे अमल में लाने की तैयारी है.