Petrol Price 26 August 2021: पिछले तीन दिन से तेजी के बाद आज गुरुवार को क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. गुरुवार शाम क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव 0.98 फीसद या 0.67 डॉलर की गिरावट के साथ 67.69 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखाई दिया. वहीं, ब्रेंट ऑयल का फ्यूचर भाव 0.83 फीसद या 0.59 डॉलर की गिरावट के साथ 70.69 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखाई दिया. देश में पेट्रोल-डीजल के भाव की बात करें, तो गुरुवार को इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को एक लीटर पेट्रोल 101.49 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 88.92 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. मुंबई में पेट्रोल का भाव 107.52 रुपये प्रति लीटर है, तो डीजल 96.48 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. चेन्नई की बात करें, तो यहां पेट्रोल 99.20 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 93.52 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
टॉप-10 शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
शहर | पेट्रोल (रुपये/लीटर) | डीज़ल (रुपये/लीटर) |
नई दिल्ली |
101.49 |
88.92 |
मुंबई |
107.52 |
96.48 |
कोलकाता |
101.82 |
91.98 |
चेन्नई |
99.20 |
93.52 |
बेंगलुरु |
104.98 |
94.34 |
रांची |
96.47 |
93.86 |
पटना |
103.99 |
94.75 |
भोपाल |
109.91 |
97.72 |
लखनऊ |
98.56 |
89.29 |
चंडीगढ़ |
97.66 |
88.62 |
बेंगलुरु की बात करें, तो यहां गुरुवार को पेट्रोल 104.98 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 94.34 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. पटना में गुरुवार को पेट्रोल 103.99 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 94.75 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं, लखनऊ में पेट्रोल 98.56 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 89.29 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. चंडीगढ़ की बात करें, तो यहां पेट्रोल 97.66 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है.
कोलकाता में गुरुवार को पेट्रोल 101.82 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 91.98 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. भोपाल में गुरुवार को पेट्रोल 109.91 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 97.72 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. वहीं, रांची में गुरुवार को पेट्रोल 96.47 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 93.86 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।