मोबाइल फोन का सिम कार्ड खरीदने के लिए आधार (Aadhaar) कार्ड जरूरी है. सभी मोबाइल नंबर आधार (Aadhaar) कार्ड से लिंक हैं. कई बार कुछ शातिर दूसरों का आधार नंबर इस्तेमाल करके सिम कार्ड ले लेते हैं और लोगों को पता भी नहीं चलता कि उनके आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ड चल रहे हैं. लोगों की इसी परेशानी को देखते हुए (TRAI) ने एक नई सुविधा की शुरुआत की है. जिसमें आप आसानी से सिर्फ 2 मिनट में पता लगा सकते हैं कि आपके आधार कार्ड पर कितने मोबाइल सिम कार्ड रजिस्टर्ड हैं.
आपको बता दें कि DoT ने TAFCOP पोर्टल को अप्रैल में लॉन्च किया था. इसका मकसद सब्सक्राइबर्स को उनके नाम पर चल रहे मोबाइल कनेक्शन के बारे में जानकारी देना है. इसके अलावा ये यूजर्स को गलत सिम पर एक्शन लेने की परमिशन देता है.
डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) ने एक पोर्टल लॉन्च किया था. इस पोर्टल के जरिए पता लगाया जा सकता है कि आपके Aadhaar से कितने नंबर रजिस्टर्ड है. इसके जरिए आप ना सिर्फ अपने Aadhaar से रजिस्टर्ड सिम का पता लगा सकते हैं बल्कि उसे ब्लॉक करवाने के लिए भी रिक्वेस्ट कर सकते हैं.
गौरतलब है कि पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने भी ट्राई की इस सुविधा की तारीफ की है. उन्होंने एक ट्वीट कर कहा है, “ये ट्राई की लॉन्च की गई एक बेहद काम की सुविधा है.”
Very useful service launched by @TRAI / DOT ! Open the below site and type in your mobile number and you will know the mobile numbers of all the SIM cards purchased with your Aadhaar number as soon as you enter the OTP. You can ban any of them. https://t.co/EdomPmQlXf
— Vijay Shekhar Sharma (@vijayshekhar) August 26, 2021
ये पोर्टल फिलहाल आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लिए जारी किया गया है लेकिन इसे जल्द देश के दूसरे राज्यों में भी जारी कर दिया जाएगा. अगर आपको लगता है कि कोई अनऑथोराइज्ड सिम आपके Aadhaar के साथ रजिस्टर्ड है तो आप उसे ब्लॉक करने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं.
DoT की गाइडलाइन्स के मुताबिक अगर आप अपने आधार कार्ड पर लिए गए मोबाइल नंबरों की जानकारी करना चाहते हैं तो आपको पहले TAFCOP पोर्टल https://tafcop.dgtelecom.gov.in/ पर जाना होगा. यहां आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा इसके बाद आपके आधार कार्ड पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. ओटीपी डालते ही आपको आपके आधार कार्ड पर लिए गए सभी मोबाइल नंबरों की जानकारी मिल जाएगी. ये पोर्टल आपको 9 मोबाइल कनेक्शन तक को एक सब्सक्राइबर को रजिस्ट्रेशन करने की परमिशन देता है.
लिमिट के बाद उसी नाम पर लिया गया सभी नया नया कनेक्शन बल्क कनेक्शन के अंदर आता है. इसका मतलब ये कमर्शियल परपस के लिए लिया गया है. इस वजह से आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए आपके नाम पर आपके नाम पर कितना सिम रजिस्टर्ड है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।