Aadhaar Card: हमारे देश के हर नागरिक के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) बनवाना जरूरी है. गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों सेक्टर में इसे कंपलसरी कर दिया गया है. अब देश में किसी भी सरकारी काम के लिए आपके आधार कार्ड (Aadhaar Card) की मांग की जाती है. अब चूंकि इतने बड़े देश में बोलचाल लिए लोग अलग-अलग भाषा का प्रयोग करते हैं. ऐसे में आधार कार्ड (Aadhaar Card) की गड़बड़ी ठीक कराने के लिए शिकायत या समाधान ढूंढने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लोगों की इसी परेशानी को देखते हुए यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर 1947 जारी किया गया है. यह हेल्पलाइन नंबर 13 भाषाओं में लोगों को आधार से जुड़ी जानकारी देता है. इस बात की जानकारी UIDAI ने एक ट्वीट कर लोगों को दी है.
UIDAI ने लोगों की सुविधा के लिए एक टोल फ्री नंबर 1947 जारी किया है. जानकारी के लिए कॉल करने पर आपके फोन से किसी प्रकार का शुल्क नहीं कटेगा. वहीं इस नंबर पर कॉल करने पर आप 13 भाषाओं में आधार से संबंधित जानकारी ले सकते हैं.
UIDAI के अनुसार देश के लोग अब 13 भाषाओं में आधार से जुड़ी जानकारी हेल्पलाइन के जरिए ले सकते हैं. इन भाषाओं में अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, असमिया, बंगाली, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, उर्दू शामिल हैं.
#AadhaarHelpline The Aadhaar helpline 1947 provides support in 13 languages – Assamese, Bengali, English, Gujarati, Hindi, Kannada, Malayalam, Marathi, Odia, Punjabi, Tamil, Telugu, Urdu#Aadhaar #aadhar #helpline pic.twitter.com/L7hhNhMMvL
— Aadhaar (@UIDAI) August 3, 2021
आधार के साथ मोबाइल नंबर अपडेट कराना बेहद जरूरी है. अगर ऐसा नहीं है तो कई सर्विसेज आपको ऑनलाइन नहीं मिल पाएंगी. अगर आपने अपना मोबाइल नंबर बदला है, तो उसे जरूर अपडेट करा लें. आप अपने मोबाइल नंबर से आधार को लिंक कराना चाहते हैं तो आपको अपने पास वाले आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा. हालांकि आप भी घर बैठे अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।