Aadhaar Card: आधार कार्ड जरूरी दस्तावेजों में शुमार हो चुका है. ऐसे में इसके खो जाने पर सबसे ज्यादा धक्का लगता है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. आधार के बिना भी आपका काम रुकेगा नहीं. Aadhaar Card नहीं होने की स्थिति में ई-आधार, आधार पीवीसी कार्ड, एम आधार, आधार लेटर भी वैलिड हैं. आधार कार्ड नहीं होने पर भी आप दूसरे विकल्पों का उपयोग करके जरूरी काम निपटा सकते हैं. हाल में UIDAI ने इन्हें भी मान्यता दी है.
आधार कार्ड के लिए एमआधार (mAadhaar) एक ऑफिशियल ऐप है. इसमें आपका आधार सुरक्षित रखा जा सकता है. आधार लेटर या सामान्य् पेपर पर डाउनलोड किया गया आधार वर्जन भी वैलिड है.
यदि आपके पास कागजी आधार कार्ड है तो आपको पैसे देकर स्मार्ट कार्ड लेने की कोई जरूरत नहीं है. अगर आपका आधार कार्ड खो जाता है तो आप UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट से फ्री में अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है.
आधार को प्लास्टिक या पीवीसी पर छापना जरूरी नहीं है. UIDAI के मुताबिक आधार कार्ड नहीं होने पर भी आप दूसरे विकल्पों का उपयोग करके जरूरी काम निपटा सकते हैं.
आधार कार्ड खो जानो पर इसकी नई कॉपी निकालने के लिए आपको UIDAI के आधिकारिक पोर्टल पर लॉगइन करना होगा. यहां ‘Get Aadhaar’ सेक्शन पर क्लिक करना होगा. ऐसा करते एक नया पेज खुलेगा.
अब अपना आधार नंबर (UID), पंजीयन संख्या (EID) या फिर वर्चुअल संख्या (VID) में से किसी एक की जानकारी भरें. इसके बाद कैप्चा कोड डालें और ‘Send OTP’ के विकल्प पर क्लिक करें.
ऐसा करने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी आएगा. अब इस 6 अंक के ओटीपी को भरें. ऐसा करने पर एक पेज खुलेगा जिसमें आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे, जिनका जवाब आपको भरना होगा.
अब ‘Verify And Download’ का ऑप्शन नजर आएगा इस पर क्लिक करें. यूआईडीएआई की ओर से आपकी रिक्वेस्ट सही पाए जाने पर कुछ समय में इसकी डिजिटल कॉपी जारी कर दी जाएगी. जिसे आप ऑनलाइन डॉउनलोड कर सकते हैं.
री-प्रिंट का विकल्प चेक करके आप आधार की हार्ड कॉपी अपने होम एड्रेस पर मंगवा सकते हैं. इसके लिए आपको सरकार की ओर से तय शुल्क को चुकाना होगा.
इसकी रकम लगभग 50 रुपए है. ये पेमेंट आप क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/UPI या नेटबैंकिंग की मदद से कर सकते हैं. ऐसा करते ही यूआईडीएआई की ओर से आपका री-प्रिंटेड आधार कार्ड आपके पते पर स्पीड पोस्ट से भेज दिया जाएगा. इस प्रक्रिया में करीब 15 दिनों का वक्त लगता है.
अगर आप आधार की हार्डकॉपी री-प्रिंट कराना चाहते हैं तो यूआईडीएआई की ओर से ये सुविधा भी दी जाती है. इसके लिए आपको www.uidai.gov.in पर जाकर ‘माई आधार सेक्शन’ में जाना होगा.
यहां दिए गए ‘ऑर्डर आधार रीप्रिंट’ विकल्प पर क्लिक करें. ऐसा करने पर नया पेज खुलेगा. यहां अपना आधार नंबर या VID और सिक्योरिटी कोड दर्ज करें. अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तो ‘सेंड OTP’ पर क्लिक करें.
अगर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो नॉन-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बॉक्स में क्लिक करें और मोबाइल नंबर डालें. इसके बाद सेंड OTP पर क्लिक करें. ऐसा करने पर ओटीपी आ जाएगा जिसे भरकर टर्म और कंडीशन में एग्री पर क्लिक करें.
आगे आधार रीप्रिंट का प्रिव्यू शो होगा. इसे चेक करके आप देख सकते हैं कि आधार में कहीं कोई गलती तो नहीं है. अगर सारी जानकारियां सही हैं तो आप इसे री—प्रिंट पर क्लिक कर सकते हैं. हालांकि, नॉन-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर वालों के लिए प्रिव्यू उपलब्ध नहीं होता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।