सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को एक बड़ी राहत दी है. सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए LTC स्पेशल कैश पैकेज स्कीम के बिलों के सेटलमेंट की डेडलाइन को बढ़ा दिया है.
अब केंद्रीय कर्मचारी अपने LTC कैश पैकेज स्कीम का फायदा 31 मई 2021 तक उठा सकते हैं. वित्त मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर ने इस संबंध में ऑफिस मेमोरैंडम जारी कर दिया है.
31 मई तक जमा कर सकेंगे बिल्स
वित्त मंत्रालय ने कोविड-19 की दूसरी लहर के चलते LTC कैश वाउचर स्कीम (LTC Cash Voucher Scheme) की डेडलाइन को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. पहले इसकी डेडलाइन 30 अप्रैल 2021 थी.
अब एंप्लॉयी 31 मई 2021 तक इस स्कीम के तहत अपने सभी बिल जमा करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें : देश में इस दिन से शुरू हो जाएगा 5G, इसके आते ही बदल जाएगी आपकी दुनिया, होंगे ये फायदे
कोविड के चलते दी गई है रियायत
कोविड-19 की वजह से पिछले साल सरकार को लॉकडाउन लगाना पड़ा था. ऐसे में लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लग गई थी. इससे केंद्रीय कर्मचारियों के लिए LTC को क्लेम करने में मुश्किल पैदा हो गई थी.
इसका हल निकालते हुए सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ये छूट दी थी कि वे यात्रा भत्ते को कैश में ले सकते हैं. इसमें कर्मचारियों की खरीदारी के बिल जमा करने पर LTC का पैसा उन्हें मिल सकता है.
मार्च तक के ही बिल होंगे मंजूर
हालांकि, डेडलाइन बढ़ाने के अपने हालिया आदेश में डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर ने कहा है कि इस कैश स्कीम का फायदा तभी मिलेगा जबकि खरीदारी 31 मार्च 2021 से पहले की गई हो.
सरकार ने पहले इस स्कीम के लिए डेडलाइन को 31 मार्च तय किया था, लेकिन इसे बाद में बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया था. अब इस और बढ़ाकर 31 मई 2021 कर दिया गया है.
2020 में आई थी स्कीम
केंद्र ने LTC वाउचर स्कीम को 2020 में उतारा था. लॉकडाउन के चलते केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ट्रैवल करना और LTC का बेनेफिट लेना मुश्किल था, ऐसे में केंद्र ने इस स्कीम को उतारा था. इसके तहत कर्मचारी अपनी खरीदारी के बिल्स जमा करके LTC का बेनेफिट ले सकते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।
कौन सा बैंक किस इंटरेस्ट रेट पर दे रहा है होम लोन?
Updated:July 29, 2022बजट 2022: बजट को देखिए नहीं समझिए मनी 9 पर
Updated:February 2, 2022MoneyCentral: क्या खतरनाक है 5G? कितना खौलेगा कच्चा तेल?
Updated:January 20, 2022Arthaat: कंपनियां हुईं अमीर, आप हुए गरीब, लेकिन कैसे?
Updated:December 20, 2021गरीबी की नई नापजोख का सच क्या है?
Updated:December 13, 2021