7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को इस हफ्ते खुशखबरी मिल सकती है. महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) का इंतजार जो वे पिछले डेढ़ साल से कर रहे हैं उसपर फैसला इसी हफ्ते लिया जा सकता है. केंद्र सरकार 26 जून को होने वाली एक अहम बैठक में बकाया महंगाई भत्ते से लेकर एरियर पर फैसला लिया जा सकता है. गौरतलब है कि जनवरी 2020 से अब तक केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की पेमेंट नहीं की गई है.
अहम बैठक
रिपोर्ट्स के मुताबिक 26 जून को होने वाली बैठक में महंगाई भत्ते पर फैसला लिया जाना है. इस अहम बैठक में वित्त मंत्रालय, नेशनल काउंसिल ऑफ जॉइंट कंस्यूलेटिव मशीनरी (JCM) और डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (DOPT) शामिल होंगे.
रिपोर्ट्स की माने तो केंद्रीय कर्मचारियों को 1 जुलाई से महंगाई भत्ते की पेमेंट मिलने की उम्मीद है.
ये पेमेंट तीन किस्तों में की जा सकती है. साथ ही, ये पेमेंट 7वें वेतन आयोग के मुताबिक कैलकुलेट की जाएगी.
क्या है मामला?
कोविड-19 महामारी की वजह से केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेंशनर्स की DR की पिछली 3 किस्तों की पेमेंट रोकी गई है. इसमें 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 की किस्तें शामिल हैं.
गौरतलब है कि जनवरी 2020 में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ाया गया था और बाद में जून 2020 में भी इसमें 3 फीसदी की बढ़ेतरी की गई थी. इसके साथ ही, जनवरी 2021 में मंहागाई भत्ता 4 फीसदी और बढ़ाया गया.
यानी, पेमेंट देने पर फैसला आने पर केंद्रीय कर्मचारियों को 2 साल का महंगाई भत्ता एरियर के साथ खाते में मिलेगा.
Published - June 24, 2021, 12:46 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।