इस मार्च के अंत में FY20 के ₹9.22 करोड़ की तुलना में एमडी और सीईओ का औसत वेतन ₹10.41 करोड़ रहा. ये डेटा बीएसई की 200 कंपनियों में से 80 के एनालिसिस के आधार पर सामने आया है.
7th Pay Commission, DA Hike news: लाखों केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोत्तरी होने जा रही है. सरकार ने हाल ही में दिसंबर, 2020 के आंकड़े पर आधारित महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोत्तरी की घोषणा की थी. इससे डीए की दर 11 फीसद के इजाफे के साथ 17 फीसद से बढ़कर 28 फीसद हो गई है. इस डीए का लाभ केंद्रीय कर्मचारियों को जुलाई महीने की सैलरी से मिल रहा है. अब जल्द ही सरकारी कर्मचारियों को जून, 2021 के आंकड़ों पर आधारित महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी का फायदा मिलने वाला है.
Confederation Of Central Government Employees & Workers के महासचिव आर एन पाराशर ने मनी9 को बताया कि अगस्त के आखिर तक या सितंबर के पहले हफ्ते में सरकार डीए में 3 फीसद बढ़ोत्तरी की घोषणा कर सकती है. इससे डीए की दर 28 फीसद से बढ़कर 31 फीसद हो जाएगी.
पाराशर ने बताया की शनिवार को NCJCM की कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग और व्यय विभाग के सचिव के साथ बैठक हुई थी. उन्होंने कहा कि सरकार अगस्त महीने के आखिर में या सितंबर के पहले सप्ताह में डीए में आगामी 3 फीसद बढ़ोत्तरी की घोषणा कर सकती है. इससे कर्मचारियों का डीए बढ़कर 31 फीसद हो जाएगा.
पाराशर ने बताया कि डीए में बढ़ोत्तरी का फायदा कर्मचारियों को सितंबर या अक्टूबर की सैलरी से मिल सकता है. आइए अब जानते हैं कि एक 18,000 रुपये बेसिक सैलरी पाने वाले Lower level के केंद्रीय कर्मचारी को डीए में इस बढ़ोत्तरी से कितना फायदा होगा.
जानिए कितनी मिलेगी डीए की रकम
Level 1 Basic pay = 18000 रुपए
31% DA = 5580 रुपए महीना
Yearly DA = 66,960 रुपए
इस गणना के अनुसार, डीए की दर 31 फीसद होने के बाद 18,000 रुपये बेसिक सैलरी पाने वाले कर्मचारी को महंगाई भत्ते के रूप में महीने के 5580 रुपये और साल के 66,960 रुपये मिलेंगे. अभी 28 फीसद डीए के हिसाब से कर्मचारी को 5040 रुपये महीने महंगाई भत्ता मिलना है, जो साल भर का 60,480 रुपये है.