महंगाई भत्ते को लेकर सरकार ने एक नया बयान जारी किया गया है. सरकार ने यह साफ कर दिया है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता 1 जुलाई 2021 तक नहीं बढ़ाया जाएगा. उन्हें पुरानी दरों पर ही महंगाई भत्ता का लाभ मिलेगा. इस समय केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को 17 फीसदी का महंगाई भत्ता मिल रहा है.
52 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों पर पड़ेगा फर्क
मौजूदा वक्त में 52 लाख से ज्यादा केंद्रीय सरकारी कर्मचारी हैं. इसके अलावा 60 लाख से ज्यादा पेंशनर हैं. फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को 17 फीसदी DA मिलता है. अनुमान लगाया जा रहा था कि केंद्रीय कर्मचारियों को 28 फीसदी डीए मिलेगा.
इससे पहले वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने पिछले दिनों संसद में कहा था कि 1 जुलाई 2021 से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता को अपडेट किया जाएगा. फिलहाल 1 जनवरी 2020 से इसे नहीं बढ़ाया गया है. सरकार ने यह भी साफ कर दिया है कि 1 जनवरी 2020 से लेकर 30 जून 2021 तक का कोई बकाया नहीं मिलेगा.
मतलब इन कर्मचारियों को एरियर का लाभ नहीं मिलेगा. 1 जुलाई से महंगाई भत्ता बढ़ने का फायदा 52 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 60 लाख से ज्यादा पेंशनर्स को मिलेगा. अनुराग ठाकुर ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में कहा था कि 1 जुलाई 2021 से महंगाई भत्ते की भविष्य की किस्तों को जारी करने का निर्णय लिया जा रहा है. इससे केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि होगी.
अभी 17 फीसदी है महंगाई भत्ता अभी डियरनेस अलाउंस 17 फीसदी है जिसे 1 जुलाई 2021 से बढ़ाकर 28 फीसदी किए जाने की बात चल रही थी. महंगाई भत्ता का कैलकुलेशन बेसिक सैलरी के आधार पर किया जाता है. ट्रैवल अलाउंस भी डियरनेस अलाउंस के साथ-साथ बढ़ता है . ऐसे में DA बढ़ने पर TA भी बढ़ जाएगा. डीए और टीए बढ़ने के कारण केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अलाउंस का हिस्सा बढ़ जाएगा और उनकी नेट सीटीसी बढ़ जाएगी.
सैलरी में कैसे होगी बढ़ोत्तरी सातवें वेतन आयोग के नियमों के मुताबिक एक केंद्रीय सरकारी कर्मचारी के वेतन को तीन भागों में बांटा जाता है. जिसमें उसका मूल वेतन, भत्ता और कटौती शामिल होती है. नेट सीटीसी एक केंद्रीय सरकारी कर्मचारी है जो 7वें सीपीसी फिटमेंट फैक्टर और सभी भत्तों से गुणा किया गया मूल वेतन का योग है. नेट सीटीसी पता करने के लिए बेसिक सैलरी को फिटमेंट फैक्टर (अभी यह 2.57 है) से गुना करना पड़ता है. इसके बाद उसमें मिलने वाले अलाउंस को ऐड किया जाता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।