ट्रेन में यात्रियों की बढ़ती संख्या और यात्री सेवाओं में निरंतर बढ़ोतरी करते हुए रेलवे (indian railways) अब 35 अनारक्षित मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत कर रहा है. रेल यात्री 22 फरवरी से रेलगाड़ियों में अनारक्षित टिकट लेकर भी यात्रा कर सकेंगे. हालांकि यह सुविधा कुछ चुनिंदा रेलगाड़ियों में ही उपलब्ध होगी. अभी तक लोगों को रिजर्वेशन कराने पर ही ट्रेन में सफर करने को मिल रहा था. इस बारे में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट कर जानकारी दी, उन्होंने कहा, “यात्री सेवाओं में निरंतर बढ़ोत्तरी करते हुए भारतीय रेल (indian railways) 35 अनारक्षित मेल व एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत आगामी 22 फरवरी से करने जा रही है.”
गौरतलब हो कि कोरोना की वजह से अभी तक केवल स्पेशल ट्रेनों में सिर्फ आरक्षित टिकट (रिजर्वेशन) होने पर ही यात्रा की अनुमति थी. लेकिन अब यात्री केवल टिकट लेकर भी ट्रेनों में यात्रा कर सकेंगे. इसके लिए उत्तर रेलवे 35 अनारक्षित मेल और एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें चलाएगा. इस बारे में उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने मंगलवार को कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए 22 फरवरी से 35 अनारक्षित विशेष रेलगाड़ियों का परिचालन शुरू किया जाएगा.
लोगों को मिलेगी सुविधा कोरोना के चलते लॉकडाउन में ट्रेनों के पहिए थम गए थे. इसके चलते लोगों को सफर में काफी परेशानी हो रही थी. बाद में जब सरकार ने लॉकडाउन में छूट दी तो भी कुछ ही ट्रेनों को चलने की परमीशन मिली थी. वहीं इन ट्रेनों में सफर से पहले लोगों को रिजर्वेशन कराना पड रहा था. अब अनारक्षित टिकट पर ट्रैवल करने की परमीशन मिलने से लोगों का सफर आसान हो जाएगा. ट्रेनों की संख्या बढ़ने से मार्च में होली पर भी लोगों को अपने घर जाने में दिक्कत नहीं होगी.
ट्रैवल पैकेज का उठा सकते हैं फायदा ट्रेनों की संख्या बढ़ने से अब लोग आईआरसीटीसी के ट्रैवल पैकेज का भी फायदा उठा सकते हैं. आईआरसीटीसी ने कई ट्रैवल पैकेज निकाले हैं. जिसमें आप बेहद किफायती रेट पर अंडमान-निकोबार, गोवा, नासिक और दक्षिण भारत आदि कई जगहों पर घूमने जा सकते हैं.
सौजन्य : प्रसार भारती न्यूज सर्विस, टेलीग्राम
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।