अगर कम खर्च में मुंबई(mumbai) में घूमने के साथ शॉपिंग करने का मौका मिल जाए तो बात ही कुछ और है. मुंबई(mumbai) वैसे तो काफी महंगा है, लेकिन यहां कई ऐसी जगह हैं जहां बेहद कम खर्च में घूमने के साथ शापिंग की जा सकती है. अगर आप मुंबई(mumbai) जाने का प्लॉन बना रहे हैं तो इन जगहों के बारे में जरूर जान लें. ये आपके रुपए बचाने के साथ बचत के साथ शापिंग कराने में हेल्प करेंगी. यहां आप दिल्ली के लाजपत नगर, सरोजनी नगर, पालिका बाजार और कमला मार्केट की तरह कम बजट में खरीदारी कर सकते हैं।
हिल रोड स्ट्रीट शॉपिंग के लिए बांद्रा का हिल रोड बेहद पॉपुलर है। यहां ढ़ेर सारे शॉप्स हैं। जहां आप अपनी पसंद के कपड़े, बैग्स और फुटवियर खरीद सकते हैं। इस जगह पर आप कम बजट में बेहतरीन चीजें खरीद सकते हैं। यहां शॉपिंग के लिए काफी पर्यटक पहुंचते हैं.
फैशन स्ट्रीट खरीदारों के लिए यह किसी जन्नत से कम नहीं है। खासकर कम बजट में खरीददारी के लिए सबसे उत्तम बाजार है। यहां 100 से अधिक दुकानें एक लाइन में हैं। जहां आप जरूरत की सभी चीजें खरीद सकते हैं। यहां आपको शॉपिंग करने पर ज्यादा मोलभाव करने की भी जरूरत नहीं होगी. बेहद किफायती रेट पर यहां सामान मिलता है.
लिंकिंग रोड शॉपिंग के लिए यह ड्रीम डेस्टिनेशन है। बांद्रा के लिंकिंग रोड पर ट्रेंडी आउट फिट्स के अलावा बैग्स और जंक ज्वैलरी बड़ी आसानी से मिल जाते हैं। साथ ही ब्रांडेड कपड़े और ज्वेलरी भी मिलते हैं। हालांकि, जब शॉपिंग करें, तो मोलभाव जरूर करें।
कोलाबा कॉजवे स्ट्रीट शॉपिंग में यह सबसे बड़ा बाजार माना जाता है। हालांकि, बाजार में कई रेस्त्रां और बेकरीज हैं। जहां आप आराम कर स्ट्रीट फ़ूड के जायके का स्वाद भी चख सकते हैं। इस बाजार में आप जरूरत की सभी चीजें कम बजट में खरीद सकते हैं। यहां दिनभर खरीदारी के लिए लोगों की काफी भीड रहती है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।