Uber से सफर करने वालों को अब जाम की चिकचिक से छुटकारा मिल जाएगा. झट से घर से उड़ान भरेंगे और पट से पूरा शहर घूम आएंगे. दरअसल, UBER की हेलीकॉप्टर सर्विस जल्द ही आपके शहर तक पहुंचने वाली है. कार-बाइक की तरह ही हेलीकॉप्टर भी बुक करा सकते हैं. इसे बेहद आसानी से बुक किया जा सकता है. हेलीकॉप्टर बुक करके शहर की एक राइड करवाई जाती है. हालांकि, अभी तक भारत में इसकी शुरुआत नहीं हुई है. लेकिन, न्यूयार्क और दुबई जैसे शहरों में आप उबर हेलीकॉप्टर बुक कर सकते हैं.
ऐसे बुक कराएं हैलीकॉप्टर बता दें, उबर से हेलीकॉप्टर ठीक वैसे ही बुक होता है जैसे आप कैब बुक करते हैं. लेकिन यह आपकी लोकेशन के हिसाब से बुक होता है. आपकी लोकेशन ऐसी होनी चाहिए, जहां हेलीकॉप्टर उतर सके. एक बार बुकिंग होने के बाद हेलीकॉप्टर आपकी बताई जगह पर पहुंच जाएगा.
घर तक नहीं आता है हैलीकॉप्टर ऐसा नहीं है कि हेलीकॉप्टर बुक करने पर आपके घर तक हेलीकॉप्टर आता है. इस स्थिति में Uber वालों के हेलीकॉप्टर के लिए कुछ खास हेलीपेड बने होते हैं, जहां हेलीकॉप्टर खड़े होते हैं. ऐसे में आपको वहां जाकर यात्रा करनी होती है. इसके लिए उबर की एक कैब आपको लेने आपके घर तक आती है, इससे आपको हेलीपैड तक जाना होगा, जहां आपको हेलीकॉप्टर से यात्रा करने का मौका मिलेगा.
12 हजार से होती है बुकिंग उबर से हेलीकॉप्टर बुक करने पर आपको करीब 12 हजार रुपये देने होते हैं. उबर ट्यूर का फायदा आप सुबह 10 बजे से 4.30 बजे के बीच उठा सकते हैं. दुबई में उबर ट्यूक के माध्यम से ओल्ड दुबई, डाउनटाउन दुबई और दुबई मरीना घुमाया जाता है. उबर से हेलीकॉप्टर बुक करने के लिए AED 530 प्रति व्यक्ति देना होता है, वहीं व्यक्तिगत सीट के लिए AED 630 देने होते हैं. भारतीय करेंसी के हिसाब से ये 12 हजार होता है.
उबर ने कई शहरों में शुरू की है सर्विस उबर ने हैलीकॉप्टर बुकिंग की सर्विस कई शहरों में शुरू की है. उबर की योजना आने वाले समय में कई और शहरों में हैलीकॉप्टर बुकिंग की सर्विस को शुरू करने की है. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को उबर की इस सर्विस का फायदा मिल सके. अगर उबर की बात करें तो आप उबर के जरिए हैलीकॉप्टर के अलावा भी कई चीजें बुक कर सकते हैं. इसमें कार हैं, जिसमें कई तरह की कैटेगरी शामिल है. साथ ही आप इससे बाइक के साथ स्कूटर, टैक्सी, ऑटो आदि बुक कर सकते हैं. उबर ने अलग अलग देशों में अलग अलग सर्विस शुरू कर रखी है, जिसके माध्यम से आप किसी भी शहर में अपनी यात्रा को आसान बना सकते हैं. उबर की इन सर्विस का लोग फायदा उठा रहे हैं. इससे शहर में ट्रैवल करना लोगों के लिए काफी आसान हो गया है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।