Travel In Pandemic: देश में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. कोरोना का संक्रमण लोगों में तेजी से फैल रहा है. ऐसे में सुरक्षा के लिए जरूरी है कि बाहर आने-जाने के साथ ट्रैवल से बचा जाए. लेकिन कोरोना काल में भी अगर आप ट्रैवल कर रहे हैं तो बेहद जरूरी है कि अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें. इसके लिए हम आपको ऐसे 9 चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें सफर के दौरान आप हमेशा अपने साथ रखें. इससे आप कोरोना संक्रमण से खुद को सुरक्षित रख सकेंगे. वहीं ट्रैवल के दौरान आपको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. ये चीजें ज्यादा भारी भी नहीं हैं. इन्हें आप आसानी से अपने साथ ले जा सकते हैं.
दरवाजे के हैंडल के लिए रखें नो-टच टूल कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता है. ऐसे में बाहरी चीजों को छूना खतरनाक हो सकता है. दरवाजे के हैंडल आदि को छूने से बचने के लिए आप अपने साथ हमेशा नो-टच टूल रखें. इससे आप दरवाजों के हैंडल छूए बिना ही उसे खोल सकते हैं. हालांकि मास्क जरूर पहने, इसके बाद ही इस टूल का इस्तेमाल करें.
एंटी कोविड की आपको आपने साथ एंटी कोविड की भी रखनी चाहिए. ये चाबियां एंटी माइक्रोबियल पीतल की धातू से बनी होती हैं. ये नो-टच टूल की तरह हैं और इनकी सबसे अच्छी बात है कि इनका इस्तेमाल टचस्क्रीन के लिए भी किया जा सकता है. आप इसका इस्तेमाल बैग, खुली बोतलें आदि ले जाने के लिए भी कर सकते हैं.
यूवी लाइट सैनिटाइजर बार इस सैनिटाइजर बार में यूवी लाइट को एक ओर से दूसरी ओर डाला जा सकता है. इससे आप सभी चीजों को सैनिटाइज कर सकते हैं. यूवी लाइट से कुछ ही सेकेंड के अंदर सामान पर मौजूद कीटाणुओं का खातमा हो जाता है. ये 10 सेकंड में 99.9% कीटाणुओं को मार सकता है. इसे आप 1 हजार से 2 हजार रुपये के अंदर खरीद सकते हैं.
ऑक्सीमीटर जब आप घर पर होते हैं तब भी पल्स ऑक्समीटर का होना जरूरी है. ये आपके ऑक्सीजन के स्तर का सही पता लगा सकता है. कम ऑक्सीजन स्तर Covid19 का लक्षण है और यदि आप इसका पता जल्दी लगा लेते हैं तो आप खुद का इलाज करा सकते हैं. सभी सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करने के बाद भी, यात्रा करते समय संक्रमित होने की संभावना अभी भी बनी हुई है और यह उपकरण आपको उसी का पता लगाने में मदद कर सकता है.
थर्मामीटर अगर कोई भी आपसे मिलने आ रहा है तो उसके तापमान की जांच करना जरूरी है. बाजार में कई थर्मामीटर उपलब्ध हैं. इससे आप अपने आपको ज्यादा सुरक्षित रख सकते हैं.
फेस मास्क कोरोना काल में खुद को संक्रमण से बचाने के लिए मास्क सबसे अच्छा विकल्प है. लेकिन हम में से कई लोग मास्क पहनते समय घुटन महसूस करते हैं. ऐसे में AARMR फुल-फेस मास्क आपको घुटन के बचाता है. इस मास्क में नैनोटेक फिल्टर होते हैं जो आपको धूल और प्रदूषण से भी बचाते हैं. इसे आप 1500 रुपये से भी कम में ऑनलाइन खरीद सकते हैं.
यूवी सैनिटाइजर बॉक्स यह यूवी सैनिटाइजर बाक्स आपके सामान को सुरक्षित रखता है. जिन सामानों को आप इस बॉक्स में डालते हैं ये उनके कीटाणुओं को मारता है. यह उन्हीं यूवी किरणों का उपयोग करता है जो 10 सेकंड में कीटाणुओं को मार देती हैं. आप अपनी कार की चाबियां, चश्मा, बटुआ आदि इसके अंदर रख सकते हैं ताकि इन सभी सामानों को सैनिटाइज किया जा सके.
पोर्टेबल पावर बैंक यह उन गैजेट्स में से एक है जो आपके लिए जरूरी हैं. ट्रैवल के दौरान अगर आपका फोन डिस्चार्ज हो जाए तो आप परेशान नहीं होंगे और आसानी से उसे दोबारा चार्ज कर सकेंगे. आपको किसी से चार्जर मांगने की जरूरत नहीं होगी.
मिनी पॉकेट वाई-फाई यह हर बार जब आप यात्रा करते हैं तो कनेक्टिविटी जरूरी है. आप हमेशा सार्वजनिक वाईफाई पर भरोसा नहीं कर सकते हैं. ऐसे में आपके पास खुद का मिनी पॉकेट वाई-फाई होना आपके ट्रैवल को आसान बनाता है. बाजार में बेहद किफायती दामों पर कई डिवाइस उपलब्ध हैं, जिन्हें आप आसानी से खरीद सकते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।