Spicejet: देश में हर दिन कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जो लोग कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में कोरोना पॉजिटिव लोगों की मदद के लिए अब Spicejet भी आगे आई है. Spicejet ने कोरोना पॉजिटिव लोगों के लिए एक खास ऑफर निकाला है. जिससे कोरोना पॉजिटिव लोगों की दिक्कतों को कुछ कम किया जा सके.
यह ऑफर कोविड-19 से संक्रमित होने वाले लोगों के लिए शुरू किया गया है. जिन लोगों ने स्पाइसजेट की फ्लाइट टिकट बुक की हुई थी और यात्रा से पहले अगर उनकी आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है तो वो लोग इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. इस ऑफर में उन यात्रियों को फायदा मिलेगा, जो कोरोना संक्रमित होने की वजह से तय समय पर यात्रा नहीं कर पा रहे हैं यानी जिस दिन की आपने टिकट करवाई थी, उससे पहले ही आप संक्रमित हो गए.
ऐसे में ऑफर के जरिए इन लोगों को अपनी फ्लाइट आगे पोस्टपोंड करने का मौका दिया जा रहा है. संक्रमित आने पर यात्री अपनी टिकट को बिना किसी फीस के आगे बढ़ा सकते हैं और उस दिन के बजाय आगे कभी भी यात्रा कर सकते हैं. इसके लिए आपको कोई फीस नहीं देनी है और आप बिना फीस टिकट रीशेड्यूल कर सकते हैं. आप 15 मई 2021 तक इसका फायदा उठा सकते हैं.
यह ऑफर सिर्फ डॉमेस्टिक टिकट के यात्रियों के लिए ही है. इस ऑफर का फायदा एक ही बार उठाया जा सकता है. हालांकि, इसके बाद किराए में होने वाले बदलाव का भुगतान यात्रियों को ही करना होता है. वहीं, एक पीएनआर से कई टिकट बुक है तो सिर्फ पॉजिटिव व्यक्ति के लिए ही इस ऑफर का फायदा उठाया जा सकता है. इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को को free.change@spicejet.com पर मेल करना होगा. इसके बाद यात्री को अपने सभी कागज भी सब्मिट करने होंगे.
We care about your well-being. That is why, if you have an active booking with SpiceJet and you test positive for COVID-19 in an RT-PCR test, we are offering you a one-time option to change your travel date for free. Just write to us at free.change@spicejet.com. pic.twitter.com/qjIpKGrubv
— SpiceJet (@flyspicejet) May 2, 2021
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।