सिक्किम प्राकृतिक सुंदरता से भरी हुई एक खूबसूरत जगह है. हर साल सैलानी यहां आते हैं और प्रकृति की सुंदरता का लुत्फ उठाते हैं. अगर आप भी सिक्किम जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. दरअसल, दिल्ली से सिक्किम के लिए सीधी हवाई सेवा तकरीबन डेढ़ साल के बाद फिर से बहाल हो गई है. शनिवार को स्पाइसजेट का एक विमान दिल्ली से 57 यात्रियों को लेकर पाक्योंग एयरपोर्ट पर उतरा.
आपको बता दें कि, प्राइवेट सेक्टर की एयरलाइन ने खराब मौसम की स्थिति और टेक्निकल खराबियों की वजह से जून 2019 में कोलकाता से पाक्योंग का ऑपरेशन बंद कर दिया था. इस एयरपोर्ट पर कमर्शियल उड़ान सेवाएं अक्टूबर, 2018 में शुरू हुई थीं. लेकिन अब दिल्ली से डायरेक्ट फ्लाइट शुरू होने से पर्यटकों को काफी सुविधा होगी.
तकरीबन 605 करोड़ रुपये की लागत के साथ समुद्र तल से 4, 646 फुट ऊंचाई पर बने इस एयरपोर्ट पर हवाई सेवाओं का संचालन अक्टूबर, 2018 से हो रहा था. ये देश के पांच सबसे ऊंचे एयरपोर्ट में से एक है.
अदिकारियों ने बताया कि, बॉम्बार्डियर क्यू400 विमान दोपहर को एयरपोर्ट पर उतरा. बादे में ये विमान 12 यात्रियों के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुआ. इस मौके पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एम के शर्मा, पर्यटन विभाग और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी एयरपोर्ट पर ही मौजूद थे. पर्यटन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली से पाक्योंग के लिए ये पहली कमर्शियल उड़ान है.
अभी हाल ही में ये खबर आई थी कि सिक्किम के रामम चेक पोस्ट को विदेशी पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है. विदेशी पर्यटक बहुत समय से ये मांग कर रहे थे. इस चेक पोस्ट के खुल जाने से साउथ सिक्किम में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही वहां के स्थानीय लोगों के लिए व्यापार के साधनों में बढ़ोतरी होगी. ये जगह विदेशी सैलानियों से पटा रहेगा.