देशभर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए रेलवे (Railway) मदद को आगे आई है. इस कड़ी में सेंट्रल रेलवे ने अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें (Special trains) चलाने का निर्णय लिया है. इन ट्रेनों की बुकिंग शनिवार से शुरू हो गई है. ये ट्रेनें 25 अप्रैल से 1 मई तक चलाई जाएंगी. इन स्पेशल ट्रेनों (Special trains) में से कुछ ट्रेनों को वापसी में भी चलाया जायेगा, जबकि कुछ को सिर्फ एकल रूट पर चलाया जायेगा. वहीं, इस दौरान यात्रियों को कोविड-19 की सभी गाइडलाइन्स का पालन करना होगा.
अतिरिक्त फेरे में चलाई जाएगीं ये ट्रेनें -ट्रेन नंबर 09073 बांद्रा टर्मिनस गोरखपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को बढ़ाया गया है. अब यह ट्रेन 28 एवं 29 अप्रैल को भी चलेगी. – ट्रेन नंबर 09074 गोरखपुर बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन अब 30 अप्रैल एवं 1 मई को भी चलेगी. – ट्रेन नंबर 09035 मुंबई सेंट्रल मंडुआडीह स्पेशल ट्रेन 28 अप्रैल को चलेगी. – इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09036 मंडुआडीह दादर स्पेशल ट्रेन 30 अप्रैल को भी चलेगी. – ट्रेन नंबर 09079 बांद्रा टर्मिनस भगत की कोठी स्पेशल 2 मई को भी चलेगी. – ट्रेन नंबर 09521 राजकोट समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन 28 अप्रैल को चलेगी. – इसी तरह ट्रेन नंबर 09522 समस्तीपुर राजकोट स्पेशल 1 मई को भी चलेगी.
यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे मुंबई सेंट्रल एवं भागलपुर के बीच समर स्पेशल ट्रेन के 2 फेरों का परिचालन करेगी।
मुंबई (LTT)-रक्सौल के बीच वाया वसई रोड, सूरत स्पेशल ट्रेन के अतिरिक्त 2 फेरे भी चलाए जाएंगे।
09175 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर का आरक्षण 24/04/2021 से शुरू।@drmbct pic.twitter.com/CKUUg4dbVn
— Western Railway (@WesternRly) April 23, 2021
यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा 4 स्पेशल ट्रेनों के फेरों को विस्तारित किया जा रहा है।इसके अलावा,मुंबई (LTT) से छपरा के लिए रविवार, 25 अप्रैल 2021 को वाया वसई रोड, सूरत एवं वडोदरा अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन का एक फेरा चलाया जाएगा। @drmbct pic.twitter.com/JdADzrWeUq
— Western Railway (@WesternRly) April 22, 2021
शुरू की ये स्पेशल ट्रेन रविवार को मुंबई से छपरा के लिए वाया वसई रोड, सूरत एवं वडोदरा के लिए एक अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलेगी.
अब तक 268 ट्रेनें चलाईं गई हैं पश्चिम रेलवे द्वारा अप्रैल के माह में अब तक देश के उत्तरी और पूर्वी क्षेत्र के यात्रियों की सुविधा के लिए कुल 268 ट्रेनें चलाईं गई हैं, जिनमें से 52 ग्रीष्मकालीन स्पेशल हैं.
25 अप्रैल से मुंबई सेंट्रल से भागलपुर के लिए समर स्पेशल इसके अलावा रेलवे 25 अप्रैल से मुंबई सेंट्रल से भागलपुर के लिए समर स्पेशल ट्रेन(09175-09176) के दो फेरों का परिचालन करेगी. यह ट्रेन मुंबई सेंट्रल से शाम 6:15 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को 7:30 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वापसी में यही ट्रेन नये नंबर 09176 के साथ 27 अप्रैल को भागलपुर जंक्शन से रात 10:30 बजे चलेगी और 29 अप्रैल को रात 11:30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. दोनों फेरों पर यह ट्रेन कासगंज, फर्रुखाबाद, मथुरा, भरतपुर, सवाई माधोपुर, सूरत, वापी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, बरोनी, बेगूसराय, मुंगेर, सुल्तानगंजम और बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी.
आज से टिकट बुकिंग शुरू
पश्चिम रेलवे मुंबई सेंट्रल एवं भागलपुर के बीच समर स्पेशल ट्रेन के 2 फेरों का परिचालन भी करेगी. साथ में लोकमान्य तिलम टर्मिनल एवं रक्सौल के बीच स्पेशल ट्रेन के अतिरिक्त 2 फेरे भी चलाए जाएंगे. इसमें से ट्रेन नंबर 09175 मुंबई सेंट्रल भागलपुर का आरक्षण आज से शुरू हो गया है. विस्तारित फेरों की बुकिंग आज शाम से नामित यात्री आरक्षण केंद्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी. इन स्पेशल ट्रेनों में कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।