पश्चिम बंगाल (West Bengal) में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC आपके लिए एक स्पेशल पैकेज लाया है. इसमें आप 5000 रुपये से भी कम में पश्चिम बंगाल (West Bengal) में सैर-सपाटे का मजा ले सकते हैं. पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कोलकाता शहर को सिटी ऑफ पैलेस और सिटी ऑफ जॉय नाम दिया गया है. इस शहर में कई महलनुमा हवेली हैं, जो इस शहर को खूबसूरत बनाती हैं. इस शहर के लोगों के लाइवली, फ्रेंडली और लविंग स्वभाव के लिए जाना जाता है. जो शहर की हर जगह को आनंदमय और लाइवली बनाता है.
दुनियाभर से पहुंचते हैं लोग माना जाता है की कोलाकाता भारत के शहर दिल्ली और मुंबई के बाद सबसे अधिक आबादी वाला है. जहां न केवल देश के हर राज्य के लोग पहुंचते हैं बल्कि यहां दुनियाभर के लोग आते हैं. हिन्दुओं का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गंगासागर, बंगाल की खाड़ी में स्थित एक द्वीप है. जो कोलकाता से 100 कि.मी. दूर, गंगासागर सुंदरबन डेल्टा का हिस्सा है पर ये अपनी भौगोलिक विशेषता से ज्यादा अपनी धार्मिक विशेषता के लिए जाना जाता है.
कार से घूमने का मिलेगा मौका आईआरसीटीसी के इस पैकेज का नाम कोलकाता गंगानगर (Kolkata Gangasagar) है. इस पैकेज में आपको कार से कोलकाता और गंगानगर में घूमने का मौका मिलेगा. ये पैकेज 2 रात और 3 दिनों के लिए है. पैकेज के प्रति व्यक्ति रेट में डीलक्स सिंगल 17175 रुपये, डबल 9070 रुपये, 7205 रुपये और 4 पैक्स 6440 रुपये है. जबकि स्टैंडर्ड में सिंगल 13510 रुपये, डबल 6765 रुपये, ट्रिपल 4520 रुपये और 4 पैक्स 4135 का है.
पैकेज में मिलेंगी ये सुविधाएं इस पैकेज में आपको पहले दिन रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से रिसीव किया जाएगा. इसके बाद होटल छोड़ दिया जाएगा. जिसके बाद हाफ डे सिटी टूर कराया जाएगा. उसमें कालीघाट मंदिर और विक्टोरिया को कवर किया जाएगा. इसके बाद आप रात को कोलकाता में रुकेंगे. दूसरे दिन ब्रेकफास्ट के बाद आपको गंगानगर की ट्रिप के लिए ले जाया जाएगा. जिसमें काकद्वीप लॉट 8 तक व्हीकल दिया जाएगा. इसके बाद आप अपनी ओर से काकद्वीप लॉट 8 से कपिल मूनी आश्रम तक घूमने जा सकते हैं. जिसके बाद शाम को आप कोलकाता वापस आ जाएंगे.
वहीं तीसरे दिन ब्रेक फास्ट करने के बाद होटल से चेक आटक किया जाएगा. इसके बाद हाफ डे सिटी टूर के बाद रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट छोड़ दिया जाएगा. डीलक्स पैकेज वाले गेस्ट को रस्ते में स्वामी नारायण मंदिर के भी दर्शन कराए जाएंगे.
पैकेज की कैंसिलेशन पॉलिसी 15 दिन से ज्यादा के समय पर 250 रुपये प्रति व्यक्ति का कॉस्ट डिडक्शन होगा. वहीं 8 से 14 दिनों में पैकेज में 25 प्रतिशत कॉस्ट डिडक्शन होगा. 4 से 7 दिनों पर 50 प्रतिशत के कॉस्ट का डिडक्शन होगा. 4 या इससे कम दिनों में कोई भी कॉस्ट डिडक्शन नहीं होगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।