रेलवे ने दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) को चलाने का ऐलान किया है. इन ट्रेनों के चलने से पांच स्टेट के लोगों को फायदा मिलेगा. डीआरएम (DRM) अहमदाबाद ने ट्टवीट करके इस बारे में जानकारी दी है. ट्टवीट में बताया है कि पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए और यात्रा की मांग को पूरा करने के लिए गुजरात के भुज और उत्तर प्रदेश के बरेली के बीच 2 जोड़ी एक्ट्रा स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) चलाने का फैसला किया है.
इन राज्यों के लोगों को मिलेगी सहूलियत इन ट्रेनों (Special Trains) के चलने से गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश के यात्रियों का फायदा होगा. यात्रा से पहले यात्रियों को रिजर्वेशन करवाना होगा, सिर्फ कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही इन ट्रेनों में चढ़ने की अनुमति दी जाएगी. इसके अलावा यात्रियों को कोवि–19 प्रोटोकाल का पालन करना ही होगी.
ये स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी 04322 भुज से बरेली स्पेशल : ये स्पेशल ट्रेन (Special Trains) सोमवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को शाम 18.05 बजे भुज से चलेगी और अगले दिन 20.35 बजे बरेली पहुंचेगी. ये ट्रेन अंजार, आदिपुर, गांधीधाम, भचाऊ, बीजी, सामाख्याली, सांतलपुर, राधनपुर, दियोदर, भीलडी, डीसा, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, मदार, किशनगढ़, नरेना, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर, गैटोर जगतपुरा, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, पटौदी रोड़, गढ़ी हरसरु, गुड़गांव, पालम, दिल्ली कैंट, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली, गाजियाबाद, पिलखुआ, हापुड़, गजरौला, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और मिलक रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.
04321 बरेली से भुज स्पेशल : ये स्पेशल ट्रेन 1 मार्च से हर सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को सुबह 6.35 बजे बरेली से चलेगी और अगले दिन सुबह के 8.50 बजे भुज पहुंचेगी. इस ट्रेन को अपने रूट पर मिलक, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, गजरौला, हापुड़, पिलखुआ, गाजियाबाद, दिल्ली, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली कैंट, पालम, गुड़गांव, गढ़ी हरसरु, पटौदी रोड़, रेवाड़ी, खैरथल, अलवर, मालाखेड़ा, राजगढ़, बांदीकुई, दौसा, गांधीनगर, जयपुर, फुलेरा, नरेना, किशनगढ़, मदार, अजमेर, ब्यावर, मारवाड़, फालना, आबू रोड, पालनपुर, डीसा, भीलडी, दियोदर, राधनपुर, सांतलपुर, सामाख्याली, बीजी, भचाऊ, गांधीधाम, आदिपुर और अंजार रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गए हैं.
04312 भुज से बरेली स्पेशल : ये ट्रेन (Special Trains) 2 मार्च से हर मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को दोपहर में 15.50 बजे चलेगी और अगले दिन 20.35 बजे बरेली पहुंचेगी. अपने रूट पर ये ट्रेन अंजार, आदिपुर, गांधीधाम, भचाऊ, बीजी, सामाख्याली, हलवद, ध्रांगध्रा, वीरमगाम, चांदलोडिया, मेहसाणा, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़, सोजत रोड, ब्यावर, अजमेर, मदार, किशनगढ़, नरेना, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, गैटोर जगतपुरा, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, पटौदी रोड, गढ़ी हरसरु, गुड़गांव, पालम, दिल्ली कैंट, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली, गाजियाबाद, पिलखुआ, हापुड़, गजरौला, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और मिलक रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.
043211 बरेली से भुज स्पेशल : बरेली से इस स्पेशल ट्रेन (Special Trains) की शुरुआत 2 मार्च से होगी। ये ट्रेन हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह के 6.35 बजे बरेली से चलेगी और अगले दिन सुबह के 11.00 बजे भुज पहुंचेगी. अपने रूट पर इस ट्रेन को मिलक, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, गजरौला, हापुड़, पिलखुआ, गाजियाबाद, दिल्ली, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली कैंट, पालम, गुड़गांव, गढ़ी हरसरु, पटौदी रोड़, रेवाड़ी, खैरथल, अलवर,राजगढ़, बांदीकुई, दौसा, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, फुलेरा, नरेना, किशनगढ़, मदार, अजमेर, ब्यावर, सोजत रोड, मारवाड़, फालना, आबू रोड, पालनपुर, मेहसाणा, चांदलोडिया, वीरमगाम, ध्रांगध्रा, हलवद, सामाख्याली, बीजी, भचाऊ, गांधीधाम, आदिपुर और अंजार रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गए हैं.
इन स्टेशनों पर भी रुकेगी ट्रेन 04312 गैटोर जगतपुर रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त हॉल्ट करेगी और गाड़ी संख्या 04311 मालाखेड़ा स्टेशन पर अतिरिक्त हॉल्ट करेगी. इसके अलावा 04312 औप 04311 मार्च महीने की 30 और 31 तारीख तक हलवद रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकेंगी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।