देश में हर दिन कोरोना संक्रमण के करीब 1 लाख नए मामले आ रहे हैं. इसके चलते महाराष्ट्र ने रात के कर्फ्यू और वीकेंड पर लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. दूसरी तरफ, दिल्ली सरकार ने भी रात में कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है. कोरोना के बढ़ते मामलों का असर अब कारोबार और लोगों की आवाजाही पर भी दिखाई देने लगा है. 3 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में लगातार तीसरी बार गिरावट दर्ज हुई है.
2,39,000 यात्रियों ने सफर किया
ICICI सिक्योरिटीज की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, 3 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में 2,39,000 घरेलू यात्रियों ने सफर किया है. जबकि, 27 मार्च को खत्म हफ्ते में 2,51,000 यात्रियों ने हवाई सफर किया था. रिपोर्ट के मुताबिक, 20 मार्च को समाप्त हुए सप्ताह में देश में 2,57,000 यात्रियों ने हवाई सफर किया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि 3 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में प्रति फ्लाइट यात्रियों की औसत संख्या घटकर 104 पर आ गई है. जबकि, 27 मार्च को समाप्त सप्ताह में यह संख्या 109 थी.
लोगों को कोविड का डर सता रहा
रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 संक्रमण की बढ़ती संख्या का एयर ट्रैवल पर बुरा असर पड़ रहा है. हालांकि, 3 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते के अंतिम तीन दिनों में हवाई यात्रियों की संख्या में थोड़ा सुधार रहा है. एयर पैसेंजरों की संख्या 1 अप्रैल को 2,53,000, 2 अप्रैल को 2,59,000 और 3 अप्रैल को 2,54,000 रही है.
DGCA ने बढ़ाई सख्ती
हवाई यात्रा को सुरक्षित बनाने और कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने नया प्रोटोकॉल जारी किया है. इसमें यात्रियों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना शामिल है. यदि कोई यात्री इस प्रोटोकॉल का पालन नहीं करता है तो एयरलाइन ऐसे यात्री को सफर करने से रोक सकती है. साथ ही एयरपोर्ट अथॉरिटी को प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वालों पर जुर्माना लगाने को कहा गया है.