Mughal Garden : दिल्ली के आसपास रहने वालों के लिए मुगल गार्डन घूमने के लिए बेहतरीन जगह हो सकती है. राष्ट्रपति भवन में बने मुगल गार्डन(Mughal Garden) को फरवरी और मार्च में आम लोगों के लिए खोल दिया जाता है. दरअसल, राष्ट्रपति भवन में फरवरी और मार्च के वक्त ‘उद्यानोत्सव’ होता है, जिसमें लोगों को राष्ट्रपति भवन के अंदर जाने का अवसर मिलता है. राष्ट्रपति भवन में बने मुगल गार्डन(Mughal Garden) में कई तरह के फूल हैं, जिन्हें देखना हर कोई पसंद करता है. 15 एकड़ में फैला यह गार्डन राष्ट्रपति भवन का अहम हिस्सा है. यहां आप बेहद कम रुपए में एक दिन में ही घूम सकते हैं. लोगों को गार्डन के खुलने का इंतजार रहता है.
इन गुलाबों को देखने का मिलेगा मौका मुगल गार्डन (Mughal Garden)में 150 से ज्यादा तरह के गुलाब हैं, जिनमें अडोरा, मृणालिनी, ताजमहल, एफिल टावर, मॉडर्न आर्ट, सेंटिमेंटल, ओक्लाहोमा (जिसे काला गुलाब भी कहते हैं), बेलामी, ब्लैक लेडी, पैराडाइज, ब्लू मून और लेडी एक्स शामिल हैं. मुगल गार्डन्स में कई गुलाबों के नाम कई हस्तियों के नाम पर रखे गए हैं, जैसे मदर टेरेसा, राजा राम मोहन राय, मि. लिंकन, जॉन एफ् कैनेडी, जवाहर, क्वीन एलिजाबेथ, क्रिश्चियन डियोर आदि शामिल हैं.
गार्डन में लगे हुए हैं 50 किस्म के पेड़ गुलाब के अलावा यहां ट्यूलिप्स, एशियाटिक लिलि, डेफोडिल, ह्यासिंथ और अन्य मौसमीय फूल भी हैं. यहां बोगनवेलिया की 101 जानी मानी किस्मों में से 60 उगाई जाती हैं. गार्डन में लगी दूब घास मूल रूप से कोलकाता से लाई गई थी. गार्डन(Mughal Garden) में पेड़ आदि की 50 किस्में हैं जिनमें मौलश्री वृक्ष, गोल्डन रेन वृक्ष, फूल युक्त टॉर्च वृक्ष सहित और भी किस्में हैं. इस समय राष्ट्रपति भवन के विकास और रखरखाव के लिए 300 से भी अधिक स्थायी और अनियमित कर्मचारी तैनात किए गए हैं. ये कर्मचारी दिनरात गार्डन की देखभाल में लगे रहते हैं.
यहां भी सकते हैं घूम मुगल गार्डन्स में कई गार्डन हैं, जिनमें मुगल गार्डन, हर्बल गार्डन, स्प्रिचुअल गार्डन और म्यूजिकल गार्डन शामिल है. वहीं, मुगल गार्डन में भी कई गार्डन हैं.
13 फरवरी तक खुला रहेगा गार्डन मुगल गार्डन अभी 13 फरवरी से 21 मार्च 2021 तक खुला रहेगा. इस बीच, सभी राजकीय अवकाश के दिन और सोमवार को मुगल गार्डन बंद रहेगा. इसमें आपको पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और उसमें कुछ टाइम स्लॉट दिए होंगे, जिनकी बुकिंग के आधार पर आपको एंट्री दी जाएगी.
इन लोगों को नहीं मिलेगा प्रवेश बता दें कि मुगल गार्ड्न्स (Mughal Garden)में जाने के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी और 10 साल से 65 साल तक के लोग गार्डन घूमने नहीं जा सकते. इनके अलावा जो लोग कंटोनमेंट जोन से आ रहे हैं, उन्हें गार्डन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. साथ ही खांसी, बुखार और जुकाम के मरीज भी गार्डन में नहीं जा सकते. पिछले 3 हफ्तों में क्वारंटाइन रहे शख्स और तीन हफ्ते पहले पॉजिटिव आए व्यक्तियों को गार्डन में जाने की अनुमति नहीं है.
घर बैठे ऐसे कराएं बुकिंग आप राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं या इस लिंक https://rb.nic.in/rbvisit/rbvisit_mughal.aspx पर क्लिक करके ऑनलाइन पेज पर जा सकते हैं. इसमें आपको पहले तारीख और स्लॉट का चयन करना होगा और अगर वो स्लॉट बुक रहता है तो आपको आगे कोई स्लॉट देखना होगा, जिसमें जगह हो. इसके बाद अगले पेज पर आपको अपनी जानकारी देनी है, जिसमें आईडी कार्ड आदि के नंबर आदि शामिल है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।