कोरोना के दौर में लोग अब ट्रैवल करने से बच रहे हैं. पहले जहां गर्मियों में घूमने के लिए लोग पहले से ही तैयारी रखते थे. वहीं, अब लोग कोरोना से बचने के लिए यात्रा करने से बच रहे हैं. इसका असर टूरिज्म इंडस्ट्री पर हुआ है. इस क्षेत्र को कोरोना के चलते काफी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है. ऐसे में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए अब नए-नए ऑफर निकाले जा रहे हैं. इस गर्मी में माल्टा की यात्रा पर अपनी यात्रा की लागत को सब्सिडी देने की पेशकश की है. वहीं, मालदीव (Maldives) घूमने आने पर पर्यटकों को कोविड 19 वैक्सीन देने की योजना बना रहा है. जिससे पर्यटकों की संख्या बढ़ाई जा सके.
मालदीव का ऑफर
हालांकि, ये कब लागू होगी इसकी अभी घोषणा नहीं की गई है. इस बारे में देश के पर्यटन मंत्री अब्दुल्ला ने बीते दिनों कहा था कि देश की अर्थव्यवस्था को फिर से खड़ा करने के तीन आयामी प्रसासों में से ये एक है. वो इसे 3V रणनीति यानी यात्रा, वैक्सीनेशन और छुट्टी कहते हैं.
मालदीव (Maldives) हमेशा से ही लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा है. यहां बड़ी संख्या में लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं. लेकिन कोरोना के लगातार आ रहे मामलों के बाद अब यहां घूमने आने वालों की संख्या काफी कम हो गई है. आमतौर पर 17 लाख से ज्यादा पर्यटक हर साल मालदीव आते हैं.
टूरिज्म इंडस्ट्री को फिर से जिंदा करने की कोशिश
जुलाई 2020 के बाद से, मालदीव (Maldives) ने किसी भी देश के यात्रियों को आने की अनुमति दी है. इसी के साथ वह इसे और आसान बनाने की कोशिश कर रहा है. 16 अप्रैल को देश ने घोषणा की कि वह उन लोगों को अनुमति देगा जिन्होंने वैक्सीनेशन करा लिया है और पूरी तरह से सुरक्षित हैं. वहीं आने से पहले विदेशी पर्यटकों के पास पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए. इसी के साथ पर्यटकों को अपनी यात्रा के दौरान एक राष्ट्रीय संपर्क ट्रेसिंग ऐप भी डाउनलोड करना होगा और इसका इस्तेमाल करना होगा.
हालांकि, इस द्वीप राष्ट्र में संक्रमितों की संख्या कम हो रही है, यहां रोजाना औसतन 90 नए मामले आ रहे हैं. देश के 500,000 निवासियों में से लगभग 28.6% का पूरी तरह से वैक्सीनेशन हो चुका है. देश के पर्यटन मंत्री के मुताबिक फ्रंट-लाइन टूरिज्म वर्कर्स में से 90% का वैक्सीनेशन हो चुका है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।