IRCTC Tour Packages: आप अगर हरिद्वार से चार धाम की यात्रा करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 40,100 रुपये देने होंगे. वहीं दो धाम की यात्रा के लिए आपको 34,650 रुपये देने होंगे. गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ…. हिंदू धर्मावलंबियों के लिए चार धाम की यात्रा का बड़ा ही महत्व है. घूमने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए चार धाम की यात्रा करना बहुत ही सुखद और सुकून देने वाला होता है.
बहुत सारे लोग सोचते रह जाते हैं, कार्यक्रम नहीं बन पाता है. ऐसे में आईआरसीटीसी यानी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्सम कॉरपोरेशन लिमिटेड एक खास टूर पैकेज लेकर आया है. IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम है ‘हिमालयन चार धाम यात्रा-2021’. इस पैकेज के तहत आप केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के दर्शन कर पाएंगे.
उत्तराखंड की हसीन वादियों में स्थित इन धार्मिक स्थलों की यात्रा करने के लिए आपको बहुत पैसे भी नहीं खर्च करने होंगे. यह टूर 11 रातों और 12 दिन का होगा. IRCTC के मुताबिक 11 रातें और 12 दिनों के इस पैकेज का किराया 43850 रुपये प्रति व्यक्ति होगा. लेकिन अगर आप केवल दो धाम यात्रा की यात्रा करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 37800 रुपये ही देने होंगे.
आप अगर हरिद्वार से चार धाम की यात्रा करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 40,100 रुपये देने होंगे. वहीं दो धाम की यात्रा के लिए आपको 34,650 रुपये देने होंगे. कोरोना महामारी को लेकर इस पैकेज में बहुत सारी चीजों का ख्याल रखा गया है. ताकि यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत न हो.
IRCTC के इस टूर पैकेज में आपको रहने और खाने की अच्छी व्यवस्था रहेगी. आपको थ्री स्टार होटल में ठहराया जाएगा. एक ग्रुप में सिर्फ 20 यात्रियों को ही चार धाम यात्रा पर ले जाया जा रहा है. irctctourism.com पर पैकेज की अधिक जानकारी उपलब्ध है. वहां आप बहुत ही आसानी से पैकेज बुक कर सकते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।