IRCTC की वेबसाइट से अब आप ऑनलाइन बस की टिकट भी बुक कर सकते हैं. बीते दिनों आईआरसीटीसी ने इस सर्विस की शुरुआत की है. IRCTC की वेबसाइट के द्वारा आप रोडवेज बस के साथ प्राइवेट बस की भी टिकट बुक कर सकते हैं. जिसमें आपको उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (UPSRTC), गुजरात परिवहन निगम (GSRTC), आंध्र प्रदेश परिवहन निगम (APSRTC) समेत दूसरे राज्यों की बस टिकट बुक करने की सुविधा मिल रही है.
बस से सफर के दौरान ई-टिकट भी वैध माना जाएगा. सफर के दौरान अपना आईकार्ड लेकर चलना होगा. बस छूटने से दो घंटे पहले बस नंबर, कांटैक्ट नंबर और बोर्डिंग प्वाइंट नंबर एसएमएस के जरिए भेजा जाएगा.
– पहले bus.irctc.co.in पर अपनी आईआरसीटीसी आईडी के जरिए लॉग इन करें – अब अपनी ट्रैवल डेट का सलेक्शन करें – अब आपको कहां से कहां तक सफर करना है उस जगह का चयन करें – यहां आप एक बार में 6 यात्रियों के लिए बस टिकट बुक कर सकते हैं – अब आपको ट्रैवल की डिटेल, सीट और पर्सनल डिटेल भरनी होगी – इसके बाद अपना आधार नंबर भरना होगा – अब आपको पेमेंट वाले ऑपशन में जाना होगा – पेमेंट होते ही आपका टिकट बुक हो जाएगा – टिकट आपको ई-मेल पर भेज दिया जाएगा वहीं एसएमएस पर भी टिकट बुकिंग की डिटेल आ जाएगी – वेबसाइट पर आपको पार्शियल टिकट कैंसिलेशन की सुविधा भी मिलेगी
आप घर बैठे आईआरसीटीसी (IRCTC) की मोबाइल ऐप के जरिए भी टिकट बुक करा सकते हैं. टिकट बुक होने के बाद बस छूटने से दो घंटे पहले आपको बस की फोटो के साथ आपकी सीट की पूरी डीटेल मिल जाएगी. हालांकि, आपको ध्यान रखना होगा. अगर बस छूट गई तो आपको बुकिंग का रिफंड नहीं मिलेगा. अगर टिकट बुक करने के दौरान खाते से रुपए कट जाए और टिकट बुक नहीं हुआ तो घबराने की बात नहीं है. 3 से 5 वर्किंग डेज में अमाउंट रिफंड हो जाएगा.
बस की टिकट बुकिंग पर AC क्लास के लिए 20 रुपए और Non-AC के लिए 10 रुपए का शुल्क लगेगा. इसके साथ जीएसटी अतिरिक्त लगेगा.
#Book a #bus on #IRCTC portal- the #freedom to #choose & book a #seat of your choice. Also, #enjoy multiple #payment options. Visit https://t.co/zptKFg2BhC for more #IRCTC #TravelSolutions #travel #safetravel
— IRCTC (@IRCTCofficial) May 4, 2021
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।