भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) साइट पर “भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन” एक अफोर्डेबल टूर पैकेज है. जिसमें देश की कई बेहतरीन जगहों पर घूम सकते हैं. भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन को आप ऑनलाइन IRCTC की वेबसाइट पर बुक कर सकते हैं. आप इस ट्रेन की बुकिंग IRCTC टूरिस्ट फेसिलेशन सेंटर (Facilitation Centre) जोनल ऑफिस और रीजनल ऑफिस से भी बुक कर सकते हैं.
यहां से मिलेगी ट्रेन
दिल्ली, सफदरजंग, गाजियाबाद, हापुड़ , मुरादाबाद, बरेली, शाहाजापुर , लखनऊ और झांसी से इन ट्रेन में सफर कर सकते हैं.
इन जगहों पर घूमने का मिलेगा मौका
महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, स्टैचू ऑफ यूनिटी, सोमनाथ, द्वारकाधीश, नागेश्वर, भीमाशंकर, परली वैजनाथ, ग्रिशनेश्वर और त्रियमबकेश्वर आदि जगहों पर लोगों को घूमने का मौका मिलेगा. इसके बारे में आईआरसीटीसी की ओर से वेबसाइट पर पूरी जानकारी दी जा रही है.
पैकेज डिटेल
पैकेज का नाम – 07 ज्योतर्लिंग यात्रा (07 JYOTIRLINGA YATRA)
ट्रैवलिंग मोड – ट्रेन
स्टेशन/डिपार्चर टाइम -06:00 hrs
कलास – SL
ट्रैवल की तारीख 10 मार्च 2021
मील प्लान – ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
पैकेज की बुकिंग पर इतने रुपये होंगे खर्च
इस पैकेज को बुक करने पर लोगों को 12,285 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं अगर कैंसिलेशन पॉलिसी की बात करें तो 15 दिन से ज्यादा के समय पर 250 रुपये प्रति व्यक्ति का कॉस्ट डिडक्शन होगा. 8 से 14 दिनों में पैकेज में 25 प्रतिशत कॉस्ट डिडक्शन होगा. 4 से 7 दिनों पर 50 प्रतिशत के कॉस्ट का डिडक्शन होगा. वहीं 4 या इससे कम दिनों में कोई भी कॉस्ट डिडक्शन नहीं होगा.
इन बातों का रखें ध्यान
आईआरसीटीसी (IRCTC) की ओर से लोगों को ट्रैवल के दौरान सावधानी रखने की सलाह दी जा रही है. लोगों से सैनिटाइजर लेकर चलने और सफर के दौरान मास्क लगाने की अपील की जा रही है. लोगों की सुरक्षा के लिए रेलवे की ओर से स्टेशनों पर सैनिटाइजर मशीन भी लगाई गई है. वहीं ट्रेन के डिब्बों को भी लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है.