सफर जितना आसान हो उतना ही मजेदार हो जाता है. कहीं घूमने जाना हो या किसी जरूरी वजह से यात्रा करनी हो, कितना सामान लेकर जाएंग, पोर्टर का अलग खर्च, घर से सामान एयरपोर्ट तक लाना और फिर बोर्डिंग करवाकर कन्वेयर बेल्ट पर इंतजार करना. और फिर जहां-जहां आप वहां-वहां सामान. अगर इस सामान का बोझ ना हो तो सफर कितना सुखद हो जाएगा और समय भी बचेगा. बस, अब ऐसा ही होने जा रहा है. घरेलू एयरलाइन इंडिगो (Indigo) ऐसी सर्विस शुरू करने जा रही है जिससे सामान आपके घर से जहां आप जा रहे हैं वहां तक पहुंचा दिया जाएगा.
इंडिगो (Indigo) ने कहा है कि वे डोर-टू-डोर बैगेज ट्रांसफर सर्विस शुरू कर रहे हैं. फिलहाल ये सुविधा दिल्ली से हैदराबाद के बीच यात्रा कर रहे ग्राहकों के लिए होगी. यात्रा जहां से शुरू हो रही है वहां से सामान सुरक्षा पूर्वक पिक-अप कर आपके गंतव्य तक पहुंचा दिया जाएगा.
एयरलाइन ने कहा है कि इसी के तर्ज पर वे जल्द ही मुंबई और बंगलुरू में बैगेज सुविधा लॉन्च करेंगे जिसका नाम होगा 6ईबैगपोर्ट (6EBagport). इस सर्विस के लिए कंपनी कार्टरपोर्टर (CarterPorter) के साथ पार्टनरशिप करेगी.
6ईबैगपोर्ट (6EBagport) के जरिए ग्राहक फ्लाइट के उड़ान भरने के 24 घंटे पहले ही बैगेज सर्विस का फायदा उठा सकते हैं. जबकि अराइवल यानि पहुंचने के बाद कभी भी इस सुविधा का फायदा उठाया जा सकता है.
एयरलाइन (Indigo) की इस सुविधा के साथ ही सर्विस इंश्योरेंस भी किया जाएगा. प्रत्येक कंटेंट और कंटेनर के लिए प्रति बैगेज 5,000 रुपये का सर्विस इंश्योरेंस किया जाएगा.