इंडिगो (IndiGo) ने गुरुवार को कहा कि उसने क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान (Udaan scheme) के तहत 28 मार्च से 14 नई उड़ानें शुरू की हैं. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, भुवनेश्वर-इलाहाबाद, भुवनेश्वर-वाराणसी, भोपाल-इलाहाबाद, डिब्रूगढ़-दीमापुर, शिलांग-अगरतला और शिलांग-सिलचर सहित विभिन्न मार्गों पर इन उड़ानों को शुरू किया है. उड़ान योजना के तहत केंद्र, राज्य सरकारों और हवाई अड्डों के संचालकों द्वारा चयनित विमानन कंपनियों को वित्तीय प्रोत्साहन दिया जाता है, ताकि कम परिचालन वाले हवाई अड्डों (operational airports) से सस्ती उड़ानों को बढ़ावा दिया जा सके.
एयर इंडिया की उड़ान (Air India flights) गया एयरपोर्ट (Gaya Airport) से गया- वाराणसी -दिल्ली (Varanasi-Delhi) के लिए एयर इंडिया (Air India) ने अपनी उड़ान रविवार से शुरू कर दी है. एयर इंडिया की विमान संख्या एआई 433 का इस वर्ष गया एयरपोर्ट से पहला उड़ान शुरू हुआ है.इस मौके पर औरंगाबाद (Aurangabad) के सांसद सुशील कुमार सिंह (MP Sushil Kumar Singh) और गया के सांसद (Gaya MP Vijay Kumar) विजय कुमार, बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के सचिव एन दोरजे, एयरपोर्ट डायरेक्टर (airport director) दिलीप कुमार सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर उड़ान सेवा का विधिवत शुभारंभ किया.
एयर इंडिया ने फिर से शुरू की ये सुविधा पिछले वर्ष मार्च में लॉकडाउन (lockdown) के बाद से एयर इंडिया ने दिल्ली गया वाराणसी दिल्ली विमान सेवा (Varanasi Delhi Airlines service) को बंद कर दिया था. इसके बाद अभी नए साल में इसकी उड़ान सेवा पुनः बहाल की गई है.हालांकि इंडिगो एयरलाइंस पहले से ही दिल्ली गया उड़ान सेवा (Gaya Delhi air service) बहाल की हुई थी.लेकिन अब दो -दो विमानों की सेवा शुरू हो जाने से यात्रियों को यात्रा करने में सहूलियत होगी और सुविधा भी बढ़ जाएगी.हालांकि एयर इंडिया ने फिलहाल सप्ताह में मात्र 4 दिन ही गया दिल्ली विमान सेवा शुरू की है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।