होली के त्योहार को देखते हुए रेलवे (Indian Railways) स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. इससे लोगों को घर जाने में किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना होगा. उत्तर रेलवे (Indian Railways) इन विशेष रेलगाड़ियों का संचालन करने की योजना बना रहा है. साथ ही कुछ ट्रेनों को आपात स्थिति में इस्तेमाल के लिए रिजर्व रखा गया है.
दिल्ली से चलेंगी 30 से ज्यादा स्पेशल ट्रेन होली के मौके पर दिल्ली से 30 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी. इनमें से 90 फीसदी विशेष ट्रेनें तो दो राज्यों यूपी और बिहार के लिए ही चलाई जाएंगी. उत्तर रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक रेलवे स्टेशनों पर भीड़ बढ़ने की स्थिति में अतिरिक्त टिकट काउंटर बनाए जाएंगे. साथ ही कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी सुनिश्चित किया जाएगा.
वेबसाइट को किया गया अपग्रेड रेलवे (Indian Railway) टूरिज्म एंड कैटरिंग कॉर्पोरेशन (IRCTC)ने अपनी वेबसाइट को भी अपग्रेड किया है. साथ ही आईआरसीटीसी ने अपना पेमेंट गेटवे IRCTC-iPay भी शुरू किया है. इसका फायदा ये होगा कि यात्रियों को टिकट कैंसिल कराने की स्थिति में तुरंत ही रिफंड मिल जाएगा. पहले रिफंड के लिए 1-2 दिन का इंतजार करना पड़ता था. बता दें कि भारतीय रेलवे का 80 फीसदी से ज्यादा टिकट आईआरसीटीसी की वेबसाइट से बुक होते हैं.
बिहार जाने वाले यात्रियों को मिलेगी सुविधा रेल यात्रियों की सुविधाओं के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) विभिन्न ट्रेनों का संचालन कर रहा है. अब होली से पहले रेलवे ने बिहार के यात्रियों को 13 जोड़ी यानी 26 पैसेंजर ट्रेनों की सौगात दी है. जिसमें पटना, समस्तीपुर, राजगीर, फतुहा, दानापुर और बक्सर समेत कई जगहों के लिए मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं. पटना जंक्शन से जसीडीह, बरौनी, इसलामपुर और गया के बीच 1-1 जोड़ी ट्रेन भी चलेगी.
कोविड के नियमों का करना होगा पालन ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों को कोविड के नियमों का पालन करना होगा. होली के त्योहार पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए स्टेशन पर सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. वहीं रेलवे की ओर से यात्रियों को सावधानी बरतने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।