Indian Railways: कोरोना काल में अगर ट्रेन से कहीं सफर करने जा रहे हैं तो एक बार इस खबर को जरूर पढ़ लें. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने 31 ट्रेनों को 17 मई तक के लिए कैंसिल कर दिया है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) के मुताबिक, यात्रियों की कम संख्या के चलते इन ट्रेनों को कैसिल किया गया है. बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे ने 12 मई से 17 मई तक के लिए कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. अगर आपने भी कहीं जाने का प्लान बनाया है तो एक बार इस लिस्ट को चेक कर लें.
ट्रेन नंबर 05719 / 20 कटिहार- सिलीगुड़ी जंक्शन इंटर सिटी स्पेशल (12 मई से रद्द) ट्रेन नंबर 05749/ 50 – न्यू जलपाईगुड़ी- हल्दीबाड़ी यात्री विशेष (12 मई से रद्द) ट्रेन नंबर 05467 / 68 सिलीगुड़ी- बामनहाट इंटर सिटी स्पेशल (12 मई से रद्द) ट्रेन नंबर 05811 / 12 धुबरी- गुवाहाटी एक्सप्रेस स्पेशल (12 मई से रद्द) ट्रेन नंबर 05767 / 68 सिलीगुड़ी- अलीपुरद्वार जंक्शन इंटर सिटी स्पेशल (12 मई से रद्द) ट्रेन नंबर 05751 / 52- न्यू जलपाईगुड़ी- हल्दीबाड़ी यात्री विशेष (12 मई से रद्द) ट्रेन नंबर 05815 / 16- गुवाहाटी- देकारगांव इंटर सिटी स्पेशल (12 मई से रद्द) ट्रेन नंबर 07541 / 42- सिलीगुड़ी- धुबरी इंटर सिटी स्पेशल (12 मई से रद्द) ट्रेन नंबर 07525 / 26- सिलीगुड़ी- न्यू बोंगईगांव डेमू स्पेशल (12 मई से रद्द) ट्रेन नंबर 05959 / 60 – डिब्रूगढ़ शहर- हावड़ा जंक्शन एक्सप्रेस विशेष (14 मई से रद्द) ट्रेन नंबर 05961- हावड़ा जंक्शन – डिब्रूगढ़ शहर एक्सप्रेस विशेष (14 मई से 17 मई तक रद्द) ट्रेन नंबर 03033 / 34- हावड़ा- कटिहार एक्सप्रेस स्पेशल (13- 18 मई के बीच रद्द) ट्रेन नंबर 03141 / 42- सियालदह- न्यू अलीपुरद्वार एक्सप्रेस स्पेशल (13 से 18 मई के बीच रद्द) ट्रेन नंबर 03163 / 46- कोलकाता- राधिकापुर एक्सप्रेस स्पेशल (14 से 18 मई के बीच रद्द) ट्रेन नंबर 03063- हावड़ा- बालुरघाट एक्सप्रेस स्पेशल (13 से 21 मई के बीच रद्द)
ये भी पढ़ें : देश में इस दिन से शुरू हो जाएगा 5G, इसके आते ही बदल जाएगी आपकी दुनिया, होंगे ये फायदे
Cancellation of trains @RailMinIndia pic.twitter.com/7c4E7R7o17
— Northeast Frontier Railway (@RailNf) May 12, 2021
पूर्वोत्तर रेलवे ने ट्वीट करके बताया है कि यात्रियों की कमी के चलते रेलवे ट्रेनों को कैंसिल कर रहा है. रेलवे ने पहले ही कई रूट्स पर कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं. अब पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने भी बुधवार, 12 मई से असम, पश्चिम बंगाल और बिहार के बीच चलने वाली विशेष ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रेलवे ने कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट भी जारी कर दी है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।