घर में रहो, पैसा बचाओ
समर वेकेशन में ज्यादातर गुजराती टूरिस्ट जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में शिमला-कूल्लू-मनाली, उत्तराखंड में हरिद्वार, मसूरी, नैनीताल और चारधाम की यात्रा पर निकल पड़ते हैं.
अगले साल घूमने जाएं
तो कोरोना की वजह से आपने कहीं घूमने न जाकर घर बैठे 50 या 60 हजार रुपये बचा लिए हैं तो इस पैसे को किसी अच्छी जगह इनवेस्ट कर सकते हैं और फिर बढ़ी हुई रकम से अगले साल के लिए घूमने का प्लान बना सकते हैं.
बैंक में एफडी करें
आप अपनी बची हुई रकम को बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट के तौर पर रख सकते हैं. SBI अभी 1 साल तक की FD के लिए 4.40% ब्याज देती है. जबकि 1 साल से 2 साल तक की एफडी पर 5% ब्याज देती है.
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में 1, 2, 3, और 5 साल की अवधि के लिए पैसा डिपॉजिट किया जा सकता है. इस स्कीम में कोई भी व्यक्ति खाता खुलवा सकता है.
कॉरपोरेट FD
कॉरपोरेट FD आपके लिए एक अच्छा निवेश ऑप्शन बन सकता है. इसमें बैंक FD से ज्यादा ब्याज मिलता है. उदाहरण के तौर पर देखें तो मुथूट कैपिटल एफडी में 1 से 5 साल के लिए 7.75% से 8%, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस में 12 से 60 महीने की FD करने पर आपको 7.25% से 8.09%, केरल ट्रांसपोर्ट डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन में 1 से 5 साल की FD पर 5.75% से 6%, महिंद्रा फाइनेंस की FD स्कीम में 15 से 60 महीने के लिए 5.70% से 6.45% ब्याज मिलेगा.
गोल्ड खरीदें
पिछले साल यानी अगस्त 2020 में सोना रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था, जिसके बाद सोने की चमक फीकी भी रही. लेकिन, एक्सपर्ट्स की मानें तो आने वाले समय में सोने के भाव ऊपर जा सकते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।