कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हैदराबाद (Hyderabad) बेहतरीन जगह हो सकती है. भारत के इस शहर को द आर्बर डे फाउंडेशन और संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) द्वारा ‘2020 ट्री सिटी ऑफ द वर्ल्ड’ के रूप में मान्यता दी गई है. यह मान्यता शहरी वनों के संरक्षण के लिए शहर की प्रतिबद्धता को देखते हुए दी गई है।
एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक हैदराबाद (Hyderabad) मान्यता पाने वाला देश का एकमात्र शहर है. हैदराबाद (Hyderabad) ने इस कार्यक्रम के दूसरे वर्ष में दुनिया के 51 अन्य शहरों के साथ यह पहचान अर्जित की है, जबकि अब तक मान्यता प्राप्त करने वाला भारत का एकमात्र शहर है. जबकि अधिकांश शहर अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया सहित अन्य देशों से थे.
हैदराबाद में घूमने के लिए हैं ये बेहतरीन जगहें हैदराबाद (Hyderabad) में घूमने के लिए कई आकर्षक जगहें हैं. यहां आप कम बजट में आसानी से घूम सकते हैं. यहां आपको हरियाली खूब देखने को मिलेगी. अगर आप शहर की भागमभाग से परेशान हैं तो यहां घूमकर खुद को फ्रैश कर सकते हैं. हैदराबाद में रामोजी फिल्म सिटी, सुधाकार्स म्यूजियम, स्नो वर्ल्ड, चारमीनार आदि देखने वाली जगहें हैं.
यहां होती है कई मूवी की शूटिंग हैदराबाद के बाहरी इलाके में स्थित यह विशाल फिल्म स्टूडियो कॉम्प्लेक्स आंध्र प्रदेश का फिल्मों के साथ प्रेम का प्रमाण है. सिनेमा के इस डिज़्नीलैंड में 500 से ज्यादा अलग-अलग सेट हैं, जिनका उपयोग हिंदी, तेलगू और अन्य क्षेत्रीय फिल्मों के लिए किया जाता है। इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया के सबसे बड़े फिल्म कॉम्प्लेक्स के रूप में प्रमाणित किया जा चुका है.
देश का पहला थीम पार्क इसे देश का पहला थीम पार्क माना जाता है, पार्क में बच्चों के मनोरंजन के लिए बहुत सारे विकल्प हैं. यहां बर्फ में खेलने की जगह, मेरी गो राउंड, मूर्तियां और स्नो फॉल सेशन है. रेनफॉरेस्ट (वर्षावन) और हॉरर-थीम पार्क, परिसर में रेसिंग कोर्स और गेम आर्केड भी हैं.
यहां जाना न भूलें पुराने हैदराबाद (Hyderabad) के बीचो-बीच स्थित है चारमीनार. इसका निर्माण सन 1591 में मोहम्मद कुली कुतुब शाह ने शहर में प्लेग खत्म होने की खुशी में करवाया था. इसका नाम इसके चार खूबसूरत मीनार के कारण पड़ा है. इसकी छत तक ऊंचाई 20 मीटर है. इसे चार मेहराब से सपोर्ट मिला है जो नीचे बने हैं. दूसरी मंजिल पर एक मस्जिद है जो शहर की सबसे पुरानी मस्जिद है.
(पीटीआई इनपुट के साथ )
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।