गुजरात सरकार (Gujrat Government) ने राज्य के सभी चार राष्ट्रीय उद्यानों, 23 अभयारण्यों और चिड़ियाघरों को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का आदेश दिया है, जिनमें गिर राष्ट्रीय उद्यान और देवलिया पार्क शामिल हैं.
यह निर्णय गुजरात सरकार (Gujrat Government) केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के बाद लिया गया है. हालांकि, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का चिड़ियाघर अभी भी खुला है.
संक्रमण के और अधिक फैलने का खतरा
राज्य में बड़ी संख्या में पर्यटकों के राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों में जाने के कारण कोरोना संक्रमण के और अधिक फैलने का खतरा है.
इसलिए, भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार, राज्य में 23 अलग-अलग अभयारण्यों को बंद करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें गिर नेशनल पार्क, जामनगर का मरीन पार्क, भावनगर का ब्लैकबर्ग नेशनल पार्क और वांसदा नेशनल पार्क शामिल हैं.
एक माह पहले लिया जाना चाहिए था फैसला
लोगों का कहना है कि यह फैसला अहमदाबाद और सूरत सहित राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक माह पहले लिया जाना चाहिए था.
राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते खतरे को ध्यान में लेते हुए भीड़-भाड़ वाली जगहों पर लोगों के बड़ी संख्या में एकत्र होने को रोकने के लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं.
अहमदाबाद में, कांकरिया चिड़ियाघर 18 मार्च से बंद है. केवल चिड़ियाघर ही नहीं, बल्कि उद्यान भी बंद हैं. केंद्रीय वन पर्यावरण और केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिसके अनुसार सफारी पार्क, चिड़ियाघर और अभयारण्यों में जानवरों के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए निर्देश दिए गए हैं.
पशु आवास पर दवा का नियमित छिड़काव करना जरूरी है. इसके अलावा, सफारी पार्क और चिड़ियाघर के कर्मचारियों से कोरोना का टीका लगवाने का आग्रह किया गया है.
केंद्रीय पर्यावरण और केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण से प्राप्त दिशा निर्देश देवलिया पार्क सहित राज्य के बाकी अभयारण्यों को भेजे गए हैं. यही नहीं, इसके सख्त क्रियान्वयन के निर्देश भी दिए गए हैं.