कोरोना काल के दौरान देश की अर्थव्यवस्था समेत तमाम क्षेत्रों पर काफी बुरा असर पड़ा. इनमें से एक एविएशन इंडस्ट्री भी है. घरेलू उड़ानों (Domestic Flights) पर काफी समय से रोक के चलते एयरलाइंस कंपनियों को भारी नुकसान हुआ. बाद में सरकार की ओर से 25 मई से दोबारा घरेलू उड़ानों (Domestic Flights) को शुरू करने की अनुमति दी गई. शुरुआती दौर में महज 30 प्रतिशत क्षमता के साथ उड़ान भरने की अनुमति दी गई. अब ये करीब 80 प्रतिशत तक पहुंच चुका है. इस सिलसिले में DGCA (डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन) ने भी एक रिपोर्ट जारी की है. जिसमें पाया गया कि कोरोना काल के बाद एविएशन क्षेत्र में पहले से सुधार हुआ है. सबसे ज्यादा ग्रोथ दिसंबर, 2020 में देखने को मिली. इस दौरान करीब 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. हालांकि जनवरी में ये ग्रोथ महज 5.5 प्रतिशत पर सिमट कर रह गई.
DGCA की ओर से डोमेस्टिक फ्लाइट्स को लेकर हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की गई है. इसके मुताबिक घरेलू विमानों (Domestic Flights) ने दिसंबर, 2020 में करीब 7.32 मिलियन यात्रियों के साथ उड़ान भरी. जो नवंबर महीने से करीब 15 प्रतिशत ज्यादा थी. हालांकि जनवरी 2021 की बात करें तो इसमें थोड़ी गिरावट देखने को मिली है. इस दौरान करीब 7.734 मिलियन पैंसेंजर्स ने उड़ान भरी. आंकड़ों के मुताबिक जनवरी में ये ग्रोथ महज 5.5 प्रतिशत की रही.
80 प्रतिशत टिकट बिक्री की मिली अनुमति कोरोना महामारी को देखते हुए DGCA की ओर से पैसेंजर्स की क्षमता में धीरे—धीरे बढ़ोतरी की गई. शुरुआत में जहां महज 30 प्रतिशत क्षमता के साथ उड़ाने भरने की अनुमति दी गई थी. वहीं बाद में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देख इसे बढ़ा दिया गया. दिसंबर से जनवरी माह में 80 प्रतिशत टिकट बिक्री की मंजूरी दी गई थी. जल्द ही इसे 100 प्रतिशत में तब्दील कर दिया जाएगा.
रोजाना 2100 फ्लाइट्स ने भरी उड़ान ICRA (आईसीआरए) की रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी 2021 में रोजाना करीब 2100 फ्लाइट्स ने उड़ान भरी. ये आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले काफी कम था. जनवरी 2020 में रोजना औसतन 3100 फ्लाइट्स उड़ान भरती थीं.
इंडिगो ने बनाया रिकॉर्ड DGCA (डीजीसीए) की रिपोर्ट के मुताबिक, देश की 6 प्रमुख एयरलाइंस कंपनियों ने जनवरी में 65 से 70 प्रतिशत क्षमता के साथ उड़ान भरी. इस क्षेत्र में इंडिगो ने सर्वाधिक पैसेंजर्स 4.2 मिलियन के साथ उड़ान भरने का रिकॉर्ड बनाया. सस्ते टिकट के चलते यात्रियों ने इंडिगो में सफर करना ज्यादा पसंद किया. आन टाइम परफॉर्मेंस में इंडिगो ने जनवरी में सर्वाधिक 93.7 प्रतिशत कैपेसिटी के साथ संचालन किया. सबसे ज्यादा उड़ान सेवाएं कंपनी ने चार प्रमुख शहरों दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद के बीच संचालित की.
विश्वस्तरीय फ्लाइट्स की घटी संख्या कोरोना महामारी के चलते विश्वस्तरीय फ्लाइट्स पर भी काफी बुरा असर पड़ा है. एक अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी 2021 के पहले सप्ताह के आंकडों के मुताबिक, विश्वस्तरीय फ्लाइट्स की संख्या में पिछले साल जनवरी के मुकाबले 43.5 प्रतिशत तक की गिरावट आई है. इसमें सबसे ज्यादा असर चाइनीज एविएशन पर देखने को मिला है. वहां फ्लाइट्स की संख्या में 70.8 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।