COVID Impact: देश में कोरोना (COVID) के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. कोरोना (COVID) के मामले बढ़ने पर अब ऑस्ट्रेलिया ने भी मंगलवार को भारत से सभी सीधी यात्री उड़ानों को तत्काल प्रभाव से 15 मई तक निलंबित कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के तेजी से फैसले के चलते यह फैसला किया गया. इसके पहले कई और देश में भारत से आने वाली फ्लाइट पर रोक लगा चुके हैं.
कैबिनेट की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक के बाद उन्होंने कहा कि भारत से उड़ानों पर लगे प्रतिबंधों की समीक्षा 15 मई को की जाएगी. मॉरिसन ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि भारत एक बहुत विकराल प्रकोप का सामना कर रहा है.’’ ताजा फैसले से सिडनी में सीधी उड़ानों और डार्विन जाने वाली दो उड़ानें प्रभावित होंगी. इस फैसले से हजारों लोग प्रभावित हो सकते हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी शामिल हैं, जो इस समय भारत में इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं.
कई देशों की तरफ से भारत की हवाई सेवा पर रोक का ऐलान किया गया है. इसमें ईरान, संयुक्त अरब अमीरात, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड जैसे देश शामिल हैं. भारत से एयर ट्रैवल पर रोक की लिस्ट में पाकिस्तान का भी नाम है. न्यूजीलैंड भी भारत से आने वाले लोगों के लिए अपने यहां प्रतिबंध लगा चुका है. इंडोनेशिया ने 23 अप्रैल को कहा था कि कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए पिछले 14 दिनों में जो भारत में हैं उनके लिए वीजा जारी नहीं करेगा.
मंगलवार को पिछले 24 घंटे में 3.23 लाख नए कोरोना मामले दर्ज किए गए और इस दौरान 2771 लोगों ने संक्रमण के चलते दम तोड़ा है. इस तरह देशभर में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,76,36,307 हो गई है. जबकि पिछले 24 घंटे में हुए 2771 मौतों के साथ मरनेवालों की संख्या 1,97,894 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 2,51,827 मरीज रिकवर हुए हैं. इस तरह कुल रिकवर मरीजों की संख्या बढ़कर 1,45,56,209 हो गई है. लगातार छठे दिन देश में संक्रमितों की संख्या तीन लाख से अधिक रही है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।