एयरएशिया इंडिया (AirAsia India) ने उड़ानों के टिकट करवाने और उड़ान का पुनर्निर्धारण करने की नि:शुल्क सुविधा को 7 जून तक बढ़ा दिया है. एयरएशिया इंडिया (AirAsia India) ने दिल्ली, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु और महाराष्ट्र द्वारा लॉकडाउन या सख्त पाबंदियों को बढ़ाये जाने के बाद इन स्थानों के लिए या यहां से शुरू होने वाली उड़ानों के टिकट के लिए ये सुविधा दी है.
एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि AirAsia India के सभी ग्राहक, जिन्होंने इन राज्यों में लॉकडाउन की घोषणा से पहले अपनी उड़ान की टिकटें बुक की थीं, वे बिना किसी रीशेड्यूल चार्ज या कैंसिलेशन चार्ज के टिकट रद्द करने या उड़ान बदलने का विकल्प चुन सकते हैं. एयरएशिया इंडिया ने एक बयान में कहा कि तेलंगाना से आने-जाने वाली उड़ानों के लिए यह सुविधा जून तक बढ़ा दी गयी है.
विमान सेवा देने वाली इंडिगो (IndiGo) के वरिष्ठ कर्मचारी सितंबर तक हर महीने 4 दिन तक अनिवार्य रूप से बिना वेतन अवकाश (एलडब्ल्यूपी) पर जाएंगे. कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण यात्रियों की संख्या में कमी को देखते हुए कंपनी ने यह कदम उठाया है.
यह ऑफर एयर इंडिया की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर जारी टिकटों पर लागू नहीं होगा, क्योंकि उनपर फ्री री-शेड्यूल यानी फ्री चेंज ऑप्शन पहले से ही ऑफर किया जा चुका है. अगर कोई यात्री सेक्टर बदलना चाहता है तो एक बार फिर से जारी करने की फीस माफ की जाएगी, लेकिन अन्य चार्जेस के लिए पेमेंट करना होगा. जो यात्री इससे पहले भी फ्री चेंज ऑफर का लाभ ले चुके हैं, वे एक बार फिर इसका फायदा उठा सकते हैं. लेकिन इस बार केवल ऑफर वन टाइम के लिए है.
कर्नाटक, दिल्ली और तमिलनाडु की सरकारों ने लॉकडाउन को 7 जून तक के लिए बढ़ा दिया है. पश्चिम बंगाल ने इसे 15 जून तक बढ़ाया है. कोविड की दूसरी लहर के बीच महाराष्ट्र 22 अप्रैल को लॉकडाउन जैसा प्रतिबंध लगाने वाला देश का पहला राज्य था. महाराष्ट्र ने प्रतिबंधों को 15 जून तक बढ़ा दिया है.
(PTI इनपुट के साथ)
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।