इक्विटी में निवेश करना हो या सरकारी बॉन्ड में, NPS में सभी एसेट क्लास में निवेश करने के लिए स्कीम हैं. इनके लिए अलग-अलग स्कीम तय की गई है.
NPS में किया गए निवेश को PFRDA के तहत पंजीकृत पेंशन फंड मैनेजर्स संभालते हैं. एक्टिव चॉइस में क्लास E विकल्प पर 50% निवेश शेयरों में होता है.