NSO ने अगस्त के लिए खुदरा महंगाई दर के आंकड़े जारी किए हैं. जिसके मुताबिक अगस्त में खुदरा मुद्रास्फीति दर 5.30% थी. जबकि जुलाई में यह 6.69% थी.
WPI: इससे पहले अक्टूबर 2012 में थोक महंगाई इस ऊंचाई पर थी. तब थोक महंगाई 7.4 फीसदी पर था. पिछले बार के कम बेस की वजह से भी ये बढ़त दिख रही है