सोशल मीडिया अकाउंट और पर्सनल फाइनेंस फ़ोरम्स पर टैक्स पेयर्स ITR फाइलिंग में आ रही समस्याओं को शेयर करते देखे गए हैं.
फॉर्म 26AS के तहत TDS, एडवांस टैक्स आदि के जरिए पहले से भरे जा चुके कर की जांच करें और किसी तरह की गड़बड़ी होने पर तुरंत सुधार करा लें
फॉर्म 26AS से टैक्स कटौती का विवरण जानने में मदद मिलेगी. इस फॉर्म में नियोक्ता द्वारा काटे गए टैक्स की जानकारी दर्ज होती है.
ITR Sahaj Form: अब ITR फॉर्म में सैलरी, टैक्स पेमेंट, TDS जैसी जानकारियां पहले से मौजूद होने से कंप्लायंस का बोझ कम होगा