DoPT की ओर से जारी आदेश में कहा गया है.... Expenditure Department की सलाह से यह निर्णय लिया गया है कि मौजूदा Rajdhani, Shatabdi और Duronto Train के अलावा Central Government Employees पात्रता.... के अनुसार LTC के तहत Tejas Express, Vande Bharat Express और हHumsafar Express Train में यात्रा कर सकेंगे....बता दें....पात्र Central Government Employees को LTC का लाभ उठाने पर Paid Leave के अलावा आने-जाने की यात्राओं के लिए टिकट का रिम्बर्समेंट मिलता है.
सरकार 8वें वेतन आयोग के गठन को लेकर साफ कहा है कि ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है.