भारतीय शेयर बाज़ार गुरुवार को लाल निशान में बंद हुआ. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 311 अंक यानी 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 62,918 अंक के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 68अंक यानी 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 18688. के स्तर पर बंद हुआ. बाज़ार में आज मुनाफावसूली का दौर रहा और बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली जबकि रियल्टी, IT शेयरों में दबाव रहा. इस कारोबारी माहौल में निवेश के लिए कोटक सिक्योरिटीज़ के रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान ने Zomato, IndiGo और LIC Housing में निवेश की सलाह दी है.
Zomato बढ़ाएगा पोर्टफ़ोलियो का ज़ायका
फूड एग्रीगेटर ऐप जोमैटो में पिछले कुछ दिनों से तेज़ी दिख रही है. इसके शेयरों ने 12 जून को 80 रुपए का नया 52 हफ्तों का रिकॉर्ड बनाया है. कंपनी ने अपने निवेशकों को एक महीने में क़रीब 19 फ़ीसदी और और 6 महीने में 20 फ़ीसदी से ज़्यादा का रिटर्न दिया है. आगे भी इस कंपनी का आउटलुक शानदार दिखाई दे रहा है. निवेशक इसमें 70 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर 95 रुपए का लक्ष्य रखकर खरीदारी कर सकते हैं. अभी ज़ोमैटो का शेयर 75 रुपए के क़रीब है.
IndiGo भरेगा उड़ान
गो फर्स्ट के वित्तीय संकट के बीच भारतीय एयरलाइन कंपनी इंडिगो के शेयरों में अच्छी देखी जा रही है. इसी के साथ कंपनी कई नई विदेशी जगहों पर भी परिचालन शुरू करने वाली है. ऐसे में कंपनी को मुनाफ़ा हो सकता है और इसका असर शेयरों पर भी दिखेगा. एक्सपर्ट के मुताबिक 2550 रुपए के लक्ष्य के साथ खरीदारी का जा सकती है. इसके लिए 2350 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं. अभी इंडिगो का शेयर 2419 रुपए पर है.
LIC Housing में है मज़बूती
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड भारत में सबसे बड़ी आवास वित्त कंपनियों में से एक है. इसने मार्च तिमाही में 1,180 करोड़ रुपये का मुनाफा भी कमाया है. आगे भी कंपनी के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद को देखते हुए इसमें निवेश की सलाह है. अभी शेयर का मौजूदा भाव 377 रुपए के आस पास है. खरीदारी के लिए 425 रुपए का लक्ष्य रखें और 360 रूपए पर स्टॉपलॉस लगाएं.
Published - June 15, 2023, 06:31 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।