कर्ज के संकट में फंसी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) खासी चर्चाओं में है. कंपनी के शेयर में बुधवार को 7 फीसद से ज्यादा का उछाल देखने को मिला. शुरुआती कारोबार में इस शेयर ने 8.25 रुपए की ऊंचाई को छुआ. दरअसल, संकटग्रस्त के दौर से गुजर रही वोडाफोन आइडिया ने कंपनी के कारोबार के रिवाइवल प्लान के तहत 14,000 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव सामने रखा है.
टेलीकाम कंपनी के इस प्रस्ताव के तहत कंपनी के कंपनी के प्रमोटर्स आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) और ब्रिटेन के वोडाफोन ग्रुप (Vodafone Group) आधा-आधा निवेश करेंगे. इस महीने की शुरुआत में सरकार को सौंपे गए रिवाइवल प्लान के अनुसार आदित्य बिड़ला ग्रुप और वोडाफोन ग्रुप बहुत जल्द कंपनी में 2,000 करोड़ रुपए का नया इक्विटी निवेश कर सकते हैं. सितंबर 2021 में सरकार की ओर से दिए रिवाइवल पैकेज के बाद से प्रमोटर कंपनी में 5,000 करोड़ रुपए का ताजा इक्विटी निवेश कर चुके हैं और बाकी बची 7,000 करोड़ रुपए की रकम जुटाने में प्रमोटर्स कंपनी के साथ मिलकर काम करेंगे. ये रकम सीधे इक्विटी या कन्वर्टेबल इंस्ट्रूमेंट (convertible instruments) के जरिए किसी बाहरी निवेशक से जुटाई जाएगी. यहीं नहीं इस रिवाइवल प्लान के अलावा कंपनी अपने कर्जदाताओं से 25,000 करोड़ रुपए के अतिरिक्त लोन की मांग कर रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि विश्लेषकों के मुताबिक वित्त 2025- 26 में कंपनी को 25,000 के नकदी संकट का सामना करना पड़ सकता है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट? आज के कारोबार में वोडाफोन आइडिया का शेयर नीचे में 7.92 रुपए और ऊपर में 8.48 रुपए के दायरे में रहा है. टेक्नीकल एनालिस्ट नितिलेश पावस्कर का कहना है कि इस शेयर में बड़ी मात्रा में निवेश न करें लेकिन तकनीकी चार्ट पर इस शेयर ने महत्वपूर्ण स्तरों को पार किया है. इस वजह से इस शेयर में 12 से 13 रुपए तक के स्तर देखने को मिल सकते हैं. इस शेयर में 6.80 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ ट्रेडिंग का नजरिया बनाया जा सकता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।