फ्यूचर एंड ऑप्शन (F&O) में रिटेल पार्टिसिपेशन बंद करने को लेकर चल रही अफवाहों के बीच कैपिटल मार्केट रेग्युलेटर सेबी (SEBI) ने इसपर बयान दिया है. सेबी ने साफ किया है कि उसका F&O सेगमेंट में रिटेल पार्टिसिपेशन पर रोक लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं है. उल्टा सेबी की तरफ यह भी कहा गया है कि वह रिस्क आधारित दृष्टिकोण अपनाकर F&O सेगमेंट में ग्राहकों को जोड़ने की प्रक्रिया को आसान बनाने पर विचार कर रहा है। इस संबंध में प्रक्रिया शुरू हो गई है, लकिन यह अभी शुरुआती चरण में हैं।
सेबी की ओर से दिसंबर 2009 में जारी अधिसूचना के अनुसार, फिलहाल वायदा एवं विकल्प खंड में कारोबार के लिए शेयर ब्रोकर को अपने सभी ग्राहकों की वित्तीय क्षमता के दस्तावेजी सबूत रखना जरूरी हैं। बाजार नियामक ने बयान में कहा, “कारोबारी सुगमता के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए सेबी इसका मूल्यांकन करने के शुरुआती चरण में है कि क्या उपरोक्त परिपत्र को ग्राहकों के जोखिम मूल्यांकन के आधार पर लागू किया जा सकता है।” बयान के अनुसार, “इससे ब्रोकरों और निवेशकों के लिए नियमों का पालन करना आसान होगा।”
Published - July 29, 2023, 03:32 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।