पिछले कुछ दिनों से ज्वेलरी कंपनियों के शेयरों में लगातार बढ़त दर्ज हो रही है. कल्याण ज्वेलर्स, टाइटन कंपनी जैसे शेयरों में शानदार उछाल देखा गया है. सोने के दाम में नरमी, महंगाई का दबाव कम होने, रुकी हुई मांग और आगे आने वाले फेस्टिव सीजन में अच्छी मांग की उम्मीद में ज्वेलरी कंपनियों के शेयरों में चमक देखी जा रही है.
52 हफ्ते की ऊंचाई पर कल्याण ज्वेलर्स दक्षिण भारत में Jewellery कारोबार पर फोकस करने वाली कंपनी Kalyan Jewellers के शेयर ने शुक्रवार को अब लिस्टिंग के बाद सबसे उच्चतम स्तर छुआ. दिन के कारोबार के दौरान शेयर ने 166.50 रुपए का हाई छुआ जोकि मार्च 2021 के बाद सबसे उच्चतम स्तर है. इंट्राडे में ये शेयर 8 फीसदी से ज्यादा उछल गया था और क्लोजिंग 5.65 फीसदी की बढ़त के साथ हुई. दरअसल jewellery की मांग काफी मजबूत रही है, जोकि कंपनी के मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के बिजनेस अपडेट्स से नजर आ रहा है. पहली तिमाही में कंपनी की आय 31% बढ़ी है और दक्षिण भारत के बाहर आय में 34% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पिछले 12 महीने में कंपनी ने दक्षिण भारत के बाहर ज्याद शोरूम खोले हैं. पहली तिमाही में कंपनी ने दक्षिण भारत के बाहर 12 शो रूम खोले हैं और दिवाली से पहले 20 नए शो रूम खोलने की भी योजना है. कंपनी की पूरे साल में 52 नए स्टोर खोलने की योजना है.
टाइटन के शेयर भी नई ऊंचाई पर पहली तिमाही के बिजनेस अपडेट्स जारी करने के बाद Titan के शेयर में करीब 3.5% तक की तेजी देखने को मिली और शेयर ने 3,210 रुपए के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर को छुआ. वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में कंपनी की आय में 20% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और सभी उपभोक्ता कारोबार में दो अंकों में यानी 10 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ देखने को मिली है. तिमाही के दौरान कंपनी ने कुल 68 नए स्टोर खोले जिसमें CaratLane के स्टोर भी शामिल हैं. इस तरह कंपनी के कुल रिटेल स्टोर्स की संख्या बढ़कर 2,778 पर पहुंच गई है. इसके jewellery division की आय में साल दर साल 21 फीसदी ग्रोथ रही, वाचेज और वियरेबल डिवीजन में 13 फीसदी की ग्रोथ रही और आईकेयर डिवीजन की बिक्री साल दर साल 10 फीसदी ज्यादा रही है. एक और ज्वेलरी कंपनी Thangamayil Jewellery के शेयर शुक्रवार को 6 फीसद से ज्यादा के उछाल के साथ 1638.45 रुपए पर बंद हुए.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।